Move to Jagran APP

Mission Majnu Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग ने किया इंप्रेस, लोग बोले- मजनू ठीक, मिशन गड़बड़

Mission Majnu Twitter Review सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शक अपना रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म में दर्शक सिद्धार्थ के काम की तारीफ कर रहे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 20 Jan 2023 06:49 PM (IST)
Hero Image
Sidharth Malhotra Film Mission Majnu Twitter Review, Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Majnu Twitter Review: शेरशाह के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक देश भक्ति से जुड़ी फिल्म मिशन मजनू आज यानी 20 जनवरी को रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर दर्शक अपना रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। मिशन मजनू में सिद्धार्थ के साथ फीमेल लीड में साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना हैं।

सिद्धार्थ ने किया इंप्रेस

सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी और जाकिर हुसैन भी अहम किरदारों में हैं। ट्विटर रिएक्शन की बात करें तो लोग सिद्धार्थ के काम से तो इंप्रेस नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं।

मजनू ठीक, लेकिन मिशन गड़बड़

मिशन मजनू को लेकर एक यूजर ने रिव्यू करते हुए कहा, रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी के अलावा इस फिल्म में और कुछ ऐसा नहीं है जो आपको बांधे रखे। मजनू ठीक है, लेकिन मिशन सही नहीं है।

शेरशाह के बाद मिशन मजनू

एक अन्य यूजर ने कहा, शेरशाह के बाद मिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक और शानदार देश भक्ति वाली है। सिद्धार्थ की एक्टिंग, एक्शन और डायलॉग कमाल के है। फिल्म को पांच में से चार रेटिंग।

सिद्धार्थ ने जीता दिल

फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, अभी-अभी मिशन मजनू देखी मैंने। ज्यादातर फिल्मों से अलग ये हमे दिखाता है कि देशभक्त कहलाने के लिए छाती पीटने की जरुरत नहीं है। क्लाइमेक्स वाला हिस्सा पसंद आया, आंसू ला सकता है। सिद्धार्थ की कमाल की एक्टिंग दिल जीत लेती है। बाती स्टार्स भी अच्छे हैं। इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना चाहिए था।

स्पाई थ्रिलर फिल्म है मिशन मजनू

मिशन मजनू की कहानी की बात करें तो यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और मूवी में सिद्धार्थ एक एजेंट के किरदार में हैं। फिल्म का डायरेक्शन शांतनु बागची ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन की कमान रॉनी स्क्रूवाला, अमर भूटाला और गरिमा मेहता ने संभाली है। मिशन मजनू को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि फिल्म इस साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिर डेट को आगे बढ़ाकर 12 जून कर दिया। वहीं, अब मिशन मजनू के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी।