Move to Jagran APP

‘Mission Mangal मेरी अच्छी फिल्मों में से एक’ Akshay Kumar ने जाने क्यों कहा ऐसा

Mission Mangal Trailer फिल्म मिशन मंगल भारत द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान में रचे गए इतिहास पर आधारित हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 03:29 PM (IST)
‘Mission Mangal मेरी अच्छी फिल्मों में से एक’ Akshay Kumar ने जाने क्यों कहा ऐसा
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म (Mission Mangal) का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गयाl इस मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) उनके जीवन की अच्छी फिल्मों में से एक हैl इस मौके पर फिल्म के अन्य कलाकार भी उपस्थित थेl

अक्षय कुमार ने फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर लांच पर यह भी कहा कि इस फिल्म की कहानी को जनता के सामने लाना आवश्यक थाl

फिल्म मिशन मंगल भारत द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान में रचे गए इतिहास पर आधारित हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से लांच किए गए मंगल मिशन की कहानी को दर्शाया जाएगाl इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया हैंl फिल्म में ट्रेलर में मिशन मंगल की कहानी को रोचकता के साथ दर्शाया गया हैंl

गौरतलब है कि भारत द्वारा पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर यान भेजकर इतिहास रच दिया गया थाl खास बात यह है कि इस उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने और बनाने का खर्च उस समय आई हॉलीवुड की फिल्म ग्रेविटी से भी कम थाl इसके अलावा इस यान को PSLV यान द्वारा भेजा गया थाl मंगल ग्रह की कक्षा में जाने के लिए करीब 8 महीने की अंतरिक्ष की यात्रा मंगलयान ने की थीl

यह भी पढ़ें: Mission Mangal एक्ट्रेस Vidya Balan बनी भौजी, दे रही हैं शादी से जुड़ा ये रोचक ज्ञान, देखें Viral Video

मिशन मंगल अपने आप में एक अनोखा प्रयोग रहा हैl इसके माध्यम से देश के वैज्ञानिकों की अद्वितीय प्रतिभा भी उभर कर सामने आईl मंगलयान को बनाने और सफलता से मंगल की कक्षा में स्थापित करने में महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहा हैंl यह फिल्म भारत के वैज्ञानिकों को समर्पित की गई हैंl