Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar Birthday: जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने किए महाकाल के दर्शन, सामने आया मंदिर परिसर का ये वीडियो

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 10:10 AM (IST)

    Happy Birthday Akshay Kumar हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम फैंस सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में अपने बर्थडे के मौके पर अक्षय मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने लिया महाकाल का आशीर्वाद (PhotO Credit-twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Akshay Kumar Visit Ujjain mahakaleshwar Temple: हाल ही में 'ओह माय गॉड 2' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार 9 सितंबर यानी आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे के खास मौके पर अक्षय मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद महाकाल ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अक्षय कुमार के साथ टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन भी नजर आए हैं। अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे अक्षय कुमार

    अपने जन्मदिन के खास अवसर पर अक्षय कुमार ने उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय महाकाल मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महाकाल की पूजा के लिए प्रचलित वेशभूषा को अपनाया हुआ है और वह पूरे जोश के साथ महाकाल की आरती में भाग ले रहे हैं। अक्षय के साथ उनके बेटे आरव भी दिखाई दे रहे हैं। 

    अक्षय कुमार ने आज सुबह महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर, उनका आशीवार्द लिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय के अलावा भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    साथ ही तमाम लोग अपने फेवरेट एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं। बता दें कि अक्षय की लेटेस्ट फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में उन्होंने भगवान शंकर का किरदार अदा किया, जोकि उज्जैन के महाकाल सें संबंधित रहा।

    अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

    साल में लगभग 3-4 फिल्में करने को लेकर अक्षय कुमार का नाम काफी जाना जाता है। चर्चा की जाए अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो आने वाले समय में ये कलाकार 'मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, हेरा फेरी 3 और वेलकम 3' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आएंगे।

    हाल ही में एक्टर की फिल्म 'मिशन रानीगंज- द भारत रेस्क्यू' का टीजर वीडियो भी सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

    ये भी पढ़ें- Jawan Worldwide Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर जवान की दहाड़, दो दिन में शाह रुख की फिल्म ने छापे इतने नोट