Mithun Chakraborty की 10 यादगार फिल्में, 'डिस्को डांसर' से लेकर 'अग्निपथ' में निभा चुके हैं अहम भूमिका
Happy Birthday Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों से कल्ट स्टार का स्टेटस हासिल किया। अभिनय के तमाम विभागों में मिथुन ने अपने रंग दिखाये और जानदार प्रदर्शन किया।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 16 Jun 2023 08:20 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Mithun Chakraborty: हिंदी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लम्बे समय तक राज किया। ऐसे कलाकारों में शामिल हैं मिथुन चक्रवर्ती।
चार दशक से अधिक इंडस्ट्री में गुजार चुके मिथुन ने हिंदी के अलावा तमाम क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में कीं। एक कल्ट स्टार के रूप में खुद को स्थापित करने वाले मिथुन अपने डांस, संवाद अदायगी और किरदारों में समाने की कला के लिए मशूहर रहे हैं।
16 जून को मिथुन 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनकी 10 शानदार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने उनके अभिनय को नया मुकाम दिया या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े।
मृगया 1976
इस फिल्म का निर्देशन मृणाल सेन ने किया था। यह मिथुन की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म के लिए उन्हें पहला नेशनल अवार्ड भी दिया गया था।
सुरक्षा 1979
मिथुन चक्रवर्ती को लोकप्रियता सुरक्षा फिल्म के रिलीज होने के बाद मिली। वह रातों-रात स्टार बन गए। इस फिल्म का सुपरहिट गाना मौसम है गाने का है। जिसे काफी पसंद किया गया था।तराना
इसी वर्ष उनकी फिल्म तराना भी रिलीज हुई थी। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया था।