Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से मिली छुट्टी, एक्टर बोले- जल्द शुरू करूंगा काम
Mithun Chakraborty Discharged From Hospital दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार को ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident स्ट्रोक आया था। इसकी वजह से उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद अस्पताल से उनका वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अभिनेता की हालत पहले से काफी ठीक नजर आई। अब खबर आ रही है कि अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह बिल्कुल ठीक हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 12 Feb 2024 04:25 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mithun Chakraborty Discharged From Hospital: दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें, 73 वर्षीय अभिनेता को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें ब्रेन का Ischemic Cerebrovascular Accident स्ट्रोक आया था। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही आगामी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें: अस्पताल से सामने आया Mithun Chakraborty का वीडियो, पहले से बेहतर दिखी दिग्गज एक्टर की तबीयत
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मिथुन दा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आज 12 फरवरी को दोपहर में मिथुन दा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मेडिकल सुविधा के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि एमआरआई समेत कई चिकित्सीय परीक्षण किए गए। इससे पहले दिन में सीनियर डॉक्टरों ने भी उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की थी।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेता ने बाहर निकलते हुए कहा, 'सच में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल'।