Move to Jagran APP

Mithun Chakraborty की फिल्म ‘संतान’ इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, सामने आया फिल्म से जुड़ा अपडेट

हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को हाल ही में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बतौर एक्टर मिथुन की जर्नी काफी संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रही है। एक्टर बहुत जल्द बंगाली फिल्म संतान में नजर आने वाले हैं जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में की थी।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:16 PM (IST)
Hero Image
मिथुन चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म संतान रिलीज डेट
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत बांग्ला फिल्म ‘शोनतान’ (संतान) आगामी दिसंबर माह में रिलीज होगी। बांग्ला फिल्म उद्योग के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म माता-पिता और उनके बच्चों के रिश्तों पर आधारित है। मिथुन चक्रवर्ती और बांग्ला अभिनेता ऋत्विक चक्रवर्ती इस फिल्म में पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में सुभाश्री गांगुली, खराज मुखर्जी एवं सोहिनी सेनगुप्ता भी शामिल हैं।

किस दिन रिलीज होगी मिथुन की फिल्म

इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (ईआईएमपीए) के एक अधिकारी ने बताया कि राज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस और नए साल के मौके पर 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इसके अलावा देव, जिशु सेनगुप्ता और बरखा बिस्ट अभिनीत फिल्म ‘खदान’ और खराज मुखर्जी, अपराजिता आध्या और चंदन सेन अभिनीत फिल्म ‘पांच नंबर स्वप्नमोय लेन’ यह अन्य दो बांग्ला फिल्में भी दिसंबर में रिलीज होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की पहली पत्नी Helena Luke का अमेरिका में निधन, आखिरी बार कहा था- 'मैं असमंजस में हूं'

अपनी आगामी फिल्म के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘शोनतान’ फिल्म आ रही है, जो माता-पिता के बलिदान को समर्पित है और ये दिसंबर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का पोस्टर एक नवंबर को जारी किया गया।

साल 1977 में किया था डेब्यू

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में फिल्म मृगया से की थी। इस फिल्म में उन्होंने घिनुआ का किरदार निभाया था जिसके लिए मिथुन चक्रवर्ती को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे फिल्मी करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक उन्होंने हर जॉनर की फिल्में कीं और फैंस का दिल जीता। हालांकि उन्हें सफलता का रस फिल्म डिस्को डांस से मिला। वह सिनेमा में इसी नाम से पहचाने जाने लगे। वह भारत सरकार के द्वारा पद्म भूषण से भी नवाजे जा चुके हैं।

फिल्मों में आने से पहले नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती

फिल्मों में आने से पहले मिथुन एक नक्सल ग्रुप का हिस्सा थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में किया था। मिथुन ने कहा था, 'इंडस्ट्री और उसके बाहर के लोग कलकत्ता में नक्सली आंदोलन में मेरे शामिल होने और नक्सलियों के उग्र नेता चारु मजूमदार के साथ मेरे करीबी संबंधों के बारे में सब जानते थे। मेरे परिवार में एक त्रासदी के बाद मैंने आंदोलन छोड़ दिया था, लेकिन नक्सली होने का लेबल मेरे साथ हर जगह रहा।'

यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की मां ने बेचे थे सोने के गहने, बेटे को एक्टर बनाने के लिए दी थी बड़ी कुर्बानी