एक ही घर और एक्टर के साथ बना डाली 2 घंटे की पूरी फिल्म, मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में न कोई विलेन-न हीरोइन
फिल्में मनोरंजन का वो साधन हैं जिनकी बिना जीवन का स्वाद थोड़ा फीका रहता है। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि किसी फिल्म में न कोई हीरोइन न विलेन और न कोई अन्य स्टार हो। पूरी फिल्म सिर्फ एक घर में एक ही एक्टर पर बनी हो। हांलाकि एक ऐसी फिल्म बनी चुकी है आइए उसके बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से फिल्मों के माध्यम से हम सब अपना-अपना मनोरंजन करते आ रहे हैं। इस दरमियान हमने कई ऐसी मूवीज देखी हैं, जिनकी कहानी, स्टार कास्ट, गाने और डायलॉग्स कहीं न कहीं हमारे जहन में जीवित रहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने कोई ऐसी फिल्म देखी है, जिसमें सिर्फ एक ही कलाकार हो और उसके अलावा स्क्रीन पर तीसरा कोई शख्स नजर न आए।
सिर्फ इतना ही नहीं 2 घंटे की पूरी फिल्म की शूटिंग सिर्फ एक ही घर में की गई है। पढ़कर आपको थोड़ा झटका लगा होगा और दिमाग पर ये जोर डालने लग गए होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी मूवी है। आइए उस फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं।
साउथ के इस सुपरस्टार की है फिल्म
आपको हिंट देते हुए बता दें कि इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार मोहनलाल लीड रोल में हैं और ये बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। चलिए आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि वह मूवी कोई और नहीं मलयालम फिल्म के डायरेक्टर शाजी कैलाश की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर अलोन (2023) है।जी हां अलोन फिल्म में सिर्फ और सिर्फ मोहनालाल 2 घंटे के लिए स्क्रीन पर रहे हैं। उनके अलावा दूसरे किसी भी शख्स की झलक इस पूरी फिल्म में देखने को बिल्कुल भी नहीं मिलेगी। अगर कुछ नजर आएगा तो सिर्फ एक सोसाइटी, उसका फ्लैट और एक्टर का मोबाइल, जो आपको स्क्रीन पर बार-बार दिखाई देगा।
सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है अलोन
फिल्म अलोन की कहानी काफी रोचक है। इस मूवी में कोरोना महामारी के दौरान देश में लागू लॉकडाउन के स्टोरी प्लॉट को हाईलाइट किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कालीदास (मोहनलाल) नाम का एक शख्स कोच्चि की एक सोसाइटी में शिफ्ट करता है।
उस फ्लैट में कालीदास को एक मां (श्रीदेवी) और बेटी (अन्नू) की आवाज सुनाई देती है। उसको लगता है कि उन दोनों का मर्डर हुआ है और वह फोन के माध्यम से उसका पर्दाफाश करने की सफल कोशिश करता है।
इस तरह से सिर्फ मोबाइल के जरिए वह इस गुत्थी को सुझता है, ये अपने आप में बेहद दिलचस्प है। हांलाकि बीच-बीच में आपको ये फिल्म थोड़ी हॉरर भी लगेगी। लेकिन ओवरऑल पूरी कहानी सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है। ये भी पढ़ें- 'दृश्यम' फेम सुपरस्टार Mohanlal ने की अपनी 360वीं फिल्म की घोषणा, जानें कब शुरू होगी शूटिंग