Laal Singh Chaddha: मोना सिंह ने किया खुलासा, 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने दी थी ये सलाह
फैंस के बीच मोना सिंह आज एक जाना-माना नाम बन गई हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की और अब फिल्मों में एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप रही फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसे में आमिर खान ने उनसे क्या कहा था।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 22 Dec 2023 02:39 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मोना सिंह के आज लाखों फैंस हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। हालांकि, प्रतिभाशाली कलाकार होने के बावजूद, फिल्म लाल सिंह चड्ढा की विफलता का उन पर काफी प्रभाव पड़ा।
हाल ही में, HT को दिए एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने यह खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म की बॉक्स-ऑफिस निराशा पर कैसे अपनी प्रतिक्रिया दी। इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद आमिर के साथ हुई मुलाकात का जिक्र किया।
यह भी पढ़ें: 3 Idiots: Aamir Khan को थप्पड़ मारने पर घूरने लगा था उनका बॉडीगार्ड, Mona Singh ने शेयर किए फिल्म से जुड़े किस्से
बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही लाल सिंह चड्ढा
फिल्म में मोना सिंह ने आमिर खान की मां की भूमिका निभाई थी। इस किरदार के साथ उन्होंने मजबूत महिला का प्रदर्शन किया। मुख्य नामों के साथ बहुप्रचारित फिल्म होने के बावजूद, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही। मोना के अनुसार, फिल्म की रिलीज के दिन वह फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के साथ आमिर खान के घर मिलने गईं थीं। तब तक बॉक्स-ऑफिस पर इसके निराशाजनक प्रदर्शन की खबर सामने आ चुकी थी।
अद्वैत सांत्वना दे रहा था
इसके आगे मोना सिंह ने कहा कि हम शांत थे, हंस रहे थे, फिर मैं रोने लगी। अद्वैत मुझे सांत्वना दे रहा था। यह थोड़ा कठिन था, क्योंकि हमने प्यार और सहानुभूति से भरी दुनिया बनाई थी'। फिल्म में कोई विवादास्पद तत्व नहीं था और यह पूरी तरह से प्यार और सहानुभूति के बारे में थी, लेकिन फिर भी बहिष्कार के कारण बॉक्स-ऑफिस पर खराब प्रदर्शन से निराशा हुई।