47 साल पहले कैमियो रोल ने किया था हैरान, अब बदल गया पूरा ट्रेंड, शाह रुख-सलमान भी नहीं रहे पीछे
बदलते समय के साथ सिनेमा का तौर-तरीका भी पूरी तरह से बदल गया है। पहले जहां फिल्मों में एक कलाकार का कैमियो होता था वहीं अब फिल्मों में एक से ज्यादा सेलेब्स का कैमियो होना आम बात हो गई है। इस लेख में हम आपके लिए उन फिल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कैमियो रोल ने फैंस (Shocking Cameos In Bollywood) को काफी हैरान किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) और बैड न्यूज (Bad Newz) जैसी फिल्मों की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग को लेकर ये फिल्में सफलता के शिखर पर हैं। लेकिन इन मूवीज में सबसे अधिक प्रभावित करने वाली बात कोई नजर आती है, तो वो हैं कैमियो रोल।
जी हां दोनों ही फिल्मों में फिल्मी सितारों के कैमियो रोल (Iconic Cameo Role In Bollywood Movie) की भरमार दिखाई गई है। ऐसे में हम इस लेख में आपको इंडस्ट्री को उन आइकॉनिक कैमियो रोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों को शॉक्ड कर दिया था।
हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय (Harindranath Chattopadhaya
हिंदी सिनेमा के लीजेंड अभिनेता के रूप में हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय को भी जाना जाता है। एक नाटककार, कवि, संगीतकार और एक्टर के तौर पर उन्होंने अहम योगदान दिया था। साल 1977 में आई अभिनेता असरानी की मूवी चला मुरारी हीरो बनने में हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय के कैमियो रोल ने फैंस को उस वक्त काफी हैरान किया था।ये भी पढ़ें- अपने उसूल की वजह से Aamir Khan को छोड़नी पड़ी थी यश चोपड़ा की Darr, कहानी आई थी बेहद पसंद
जूही चावला (Juhi Chawal)
साल 1994 में शाह रुख खान की कल्ट फिल्म कभी हां कभी न को रिलीज किया गया। मूवी में शाह रुख के अलावा दीपिक तिजोरी, आशुतोष गोरवारिकर, सुचित्रा कृष्णामूर्ती और नसरुद्दीन शाह जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए।
लेकिन सबसे अधिक सरप्राइजिंग इस फिल्म में जूही चालवा का कैमियो रहा, जिनकी झलक एंड में देखने को मिलती है।