Mouni Roy Birthday: बैकग्राउंड डांसर बन शुरू किया करियर, मेहनत के दम पर पलटी किस्मत, TV से पहुंचीं बॉलीवुड
Mouni Roy Birthday मौनी रॉय 28 सितंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस टीवी के साथ बॉलीवुड की दुनिया में भी फैन फॉलोइंग रखती है। एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की है। यहां तक की बीच में पढ़ाई भी छोड़ दी लेकिन मंजिल इतनी आसान नहीं थी। टीवी और फिल्मों से पहले उन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 28 Sep 2023 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मौनी रॉय टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती हैं। खूबसूरती के साथ एक्ट्रेस के शानदार आर्टिस्ट भी हैं। मौनी रॉय को डांस में भी महारत हासिल है। एक्ट्रेस ने इस शोहरत को पाने के लिए खूब मेहनत भी की है। इसमें टीवी ने भरपूर साथ दिया है।
मौनी रॉय, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से ताल्लुक रखती हैं। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मौनी ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं। पत्रकारिता के क्षेत्र नाम कमाने की चाहत लिए एक्ट्रेस ने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन ले लिया, लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इसका पीछे कारण एक्टिंग के लिए उनकी दीवानगी बना।
यह भी पढ़ें- Mouni Roy Birthday: 'तुमने मेरी जिंदगी बदल दी' मौनी रॉय के बर्थडे पर दिशा पाटनी ने लुटाया प्यार, देखें पोस्ट
हीरोइन नहीं, बैकग्राउंड बनी मौनी
दिल्ली छोड़कर मौनी रॉय मायानगरी मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गईं। काफी हाथ-पैर मारने के बाद उन्हें हीरोइन तो नहीं, लेकिन हीरोइन के पीछे बैकग्राउंड डांसर बनने का मौका मिला। एक्टिंग के सपने के साथ मुंबई आई मौना के करियर की शुरुआत कुछ ऐसी हुई।
टीवी ने दिया साथ
मौनी रॉय ने इसके बाद टीवी का रुख कर लिया और कई ऑडिशन देने बाद उन्हें एकता कपूर का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी मिला। इस ड्रामा सीरियल में मौनी ने कृष्णा तुलसी का रोल निभाया था। किरदार छोटा था, लेकिन इसने मौनी को पहचान दिलानी शुरू कर दी। इसके बाद मौनी एकता कपूर का शो नागिन मिल गया, जिसने उनकी किस्मत एकदम से पलट दी।