Lal Salaam से पहले गल्फ देशों में बैन हो चुकी हैं ये फिल्में, लिस्ट में अक्षय-सलमान की मूवी भी शामिल
Movies Banned In Gulf Countries हाल ही में रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम को कुवैत में बैन किया गया है। हालांकि लाल सलाम कोई पहली मूवी नहीं है जिसे बैन किया गया हो। इससे पहले सलमान खान और अक्षय कुमार की भी फिल्मों को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया था। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी शामिल हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 08 Feb 2024 09:13 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies Banned In Gulf Countries: थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत अहम भूमिका में हैं। इस बीच खबर आई की 'लाल सलाम' को कुवैत में बैन कर दिया गया है। बता दें कि 'लाल सलाम' कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसे इस्लामिक देश में बैन किया गया हो। इससे पहले भी कई फिल्में बैन हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
यह भी पढ़ें: Lal Salaam Trailer Out: रिलीज हुआ Rajinikanth की फिल्म लाल सलाम का शानदार ट्रेलर
लाल सलाम (Lal Salaam)
दरअसल, ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' को कुवैत में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म सेंसिटिव टॉपिक होने के कारण कुवैत में रिलीज नहीं की जाएगी।
फाइटर (Fighter)
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' पर भी गल्फ कन्ट्रीज ने रिलीज से रोक लगा दी थी। यह मूवी सिर्फ UAE में रिलीज हुई थी।