नफरत कर सकते हो अनदेखा नहीं, Amrish Puri के ये 7 खतरनाक विलेन के किरदार आज भी हैं यादगार
Amrish Puri ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में 450 से अधिक फिल्मों में काम किया। 1956 में फिल्म भाई-भाई से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले दिग्गज अभिनेता ने ऑनस्क्रीन कई अलग-अलग किरदार निभाए। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई बड़ी फिल्मों में नेगेटिव और विलेन की भूमिका अदा की। उनके इन सात खतरनाक किरदारों को भूलना ऑडियंस के लिए नामुमकिन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं, जो अपने पीछे कई ऐसी यादगार फिल्में छोड़कर गए हैं, जिन्हें ऑडियंस आज भी बड़े चाव से देखती हैं। उनकी फिल्मों को देखकर ऐसा महसूस होता है, मानों वह आज भी हमारे आसपास ही हों।
बहु प्रतिभाशाली अभिनेता रहे अमरीश पुरी ने अपने पूरे फिल्मी करियर में तकरीबन 450 से अधिक फिल्मों में काम किया। स्क्रीन पर दिग्गज अभिनेता ने हर तरीके का किरदार निभाया।
सीधे सादे पिता के रूप में उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही, लेकिन जब वह विलेन बनकर स्क्रीन पर आए और अपने दमदार डायलॉग्स बोले तो उनके सामने हीरो भी फीके पड़ गए। विलेन के रूप में मोगेम्बो तो उनका यादगार किरदार है ही, लेकिन उनके इन सात खतरनाक किरदारों को भी भूलना किसी भी प्रशंसक के लिए नामुमकिन है।
भैरोनाथ
श्रीदेवी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'नगीना' तो आपको अच्छे से याद होगी। पहली महिला सुपरस्टार के जितनी खूबसूरत नागिन दोबारा शायद ही फैंस को ऑनस्क्रीन देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: अमरीश पुरी नहीं, अनुपम खेर थे 'मिस्टर इंडिया' के असली 'मोगैम्बो', पूरी कर ली थी फिल्म की 60% शूटिंग
1986 में रिलीज हुई फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर ने जहां पॉजिटिव भूमिका निभाई थी, तो वहीं इस फैंटेसी रोमांस फिल्म में अमरीश पुरी ने भैरोनाथ सपेरे का किरदार निभाया था। इस नेगेटिव रोल में उन्होंने खुद को ऐसे ढाला था, मानों वह सच के सपेरे हो। उनकी एक्टिंग मूवी में काफी शानदार थी।