Move to Jagran APP

Mrs Chatterjee Vs Norway: शाह रुख ने किया 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का रिव्यू, रानी मुखर्जी को जमकर सराहा

Mrs Chatterjee Vs Norway रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इससे पहले शाह रुख खान ने अपनी दोस्त के फिल्म की जमकर तारीफ की है साथ ही कहा है कि ये मूवी जरूर देखें।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 16 Mar 2023 11:07 PM (IST)
Hero Image
Mrs Chatterjee Vs Norway, Shah Rukh Khan did Mrs Chatterjee vs Norway
नई दिल्ली, जेएनएन।Mrs Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस ने अपने बी-टाउन दोस्तों के लिए अलग से स्क्रीनिंग रखी थी जो अब रानी की एक्टिंग की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। करीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब रानी के खास दोस्त शाह रुख खान ने भी लोगों से अपील की है कि वो मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को जरूर देखें।

शाह रुख ने की रानी की तारीफ

शाह रुख खान ने ट्वीट पर लिखा- मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की पूरी टीम ने जबरदस्त काम किया है।  मेरी रानी लीड रोल में उतनी ही चमकती है, जितनी केवल एक रानी चमक सकती है। निर्देशक आशिमा, काफी संवेदनशीलता के साथ एक मानवीय संघर्ष को दिखाती हैं। जिम, Anirban Speaketh, नमित, सौम्या मुखर्जी, बालाजीगौरी सभी शाइन कर रहे हैं। प्लीज जरूर देखें फिल्म।

कटरीना कैफ ने रानी को सराहना

इसके अलावा कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी  मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे देखी और रानी की जमकर तारीफ की। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, कटरीना कैफ ने नोट के साथ फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया और लिखा, 'ये एक अविश्वसनीय मनोरंजक कहानी है, बस आपको लुभाती है, भावनाओं का एक रोलर कोस्टर - रानी मुखर्जी, आपकी प्रतिभा का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं, मंत्रमुग्ध। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।' उन्होंने कैप्शन भी जोड़ा, 'अवश्य देखें।'

विक्की कौशल ने लिखा...

कटरीना कैफ के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'आपका दिल उन परिवारों के लिए दुख देता है, जो वास्तव में इस कठिन परीक्षा से गुजरे हैं! शानदार ढंग से बताया और प्रदर्शन किया। अपनी सोल को बाहर निकालने के लिए रानी मुखर्जी को सलाम... साथ ही जिम सर्भ, अनिर्बान भट्टाचार्य और पूरे कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। आशिमा छिब्बर आप लोगों को रुला देंगी और इसके लिए आपको प्यार करेंगी। निखिल आडवाणी को भी बधाई।'

बता दें कि ये फिल्म सागरिका भट्टाचार्य के वास्तविक जीवन पर आधारित यह फिल्म एक मां की सहनशीलता और कभी न खत्म होने वाले धैर्य की कहानी है, जिसके बच्चे नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज द्वारा उससे छीन लिए जाते हैं।