Anant Ambani ने अपने हाथों से लोगों को परोसा खाना, मंगेतर Radhika Merchant संग अदा की ये खास रस्म
Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम का आगाज अंबानी परिवार की खास रस्म अन्न सेवा के जरिए हुआ है जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अंनत ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका के साथ लोगों को खाना परोसा है। इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 28 Feb 2024 09:46 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ अनंत की शादी कुछ समय बाद होने जा रही है। इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है,
जिसकी शुरुआत अंबानी परिवार की अन्न सेवा रस्म के साथ हुई है। इस दौरान अनंत ने होने वाली पत्नी राधिका और पिता मुकेश अंबानी के साथ मिलकर लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा है। इस मौके के लेटेस्ट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।
अनंत और राधिका ने लोगों को खिलाई दावत
गुजरात के जामनगर इस समय अंबानी परिवार के खास इवेंट को लेकर जगमग हो रखा है। सूबे में रियालंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित फैमिली के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका के माता-पिता नानी ने भी इस अन्न सेवा में हिस्सा लिया।करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इस खास रस्म के साथ ही अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को शुरू किया गया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये दोनों स्थानीय लोगों को प्यार से खान परोस रहे हैं।