Mukesh Khanna: उधारी के पैसों से बना था 'शक्तिमान', शूटिंग के खर्चों से हिल गया था मुकेश खन्ना का सारा बजट
Mukesh Khanna बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना को टीवी शो शक्तिमान से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। हालांकि इस शो को बनाने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों और स्टाफ से पैसे उधार लिए थे।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 18 Jun 2023 08:02 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Mukesh Khanna Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने अपने उम्दा अभिनय और भारी आवाज के दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिल्मी दुनिया में तो मुकेश ने नाम कमाया ही, टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी अमिट छाप छोड़ी। कभी उन्होंने 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाया, तो कभी टीवी पर 'विश्वामित्र' बनकर छाए। हालांकि, तमाम फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के बावजूद मुकेश को वह नेम-फेम नहीं मिला, जो उन्हें 'शक्तिमान' से हासिल हुई।
23 जून 1958 को जन्मे मुकेश खन्ना ने साल 1981 में फिल्म 'रूही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद मुकेश ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'सौगंध', 'सौदागर', 'तहलका', 'मेरी आन', 'रखवाले', 'इंसानियत', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'अमानत', 'राजा', 'वीर' और 'बरसात' जैसी मूवीज शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने टीवी में कदम रखा और 'शक्तिमान' से छा गए।
उधारी के पैसों से मुकेश खन्ना ने बनाया था 'शक्तिमान'
साल 1997 में डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ 'शक्तिमान' 90 के दशक के लगभग हर बच्चे का फेवरेट सुपरहीरो टीवी शो हुआ करता था। उस वक्त शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा, जो 'शक्तिमान' न देखता हो। शो के लीड स्टार मुकेश खन्ना खुद थे। उन्हें घर-घर में 'शक्तिमान' के रूप में पहचाना जाने लगा। मुकेश ने न सिर्फ इस शो में लीड रोल प्ले किया था, बल्कि उन्होंने ही इस शो को क्रिएट भी किया था। जब मुकेश ने इस शो को बनाने का फैसला किया था, उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने उधारी के पैसे से 'शक्तिमान' बनाया था।Mukesh Khanna in Shaktimaan- Photo Credit Instagram
मुकेश खन्ना के करियर में 'शक्तिमान' मील का पत्थर साबित हुई थी। ये शो करीब 8 साल तक ऑन-एयर रहा था और इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2020 में हुए लॉकडाउन में रामायण और महाभारत की तरह शक्तिमान को भी फिर से टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। हालांकि, शो के सक्सेस की कहानी तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये शो बनाना मुकेश खन्ना के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने शो उधारी के पैसे से बनाया था।