मुकेश खन्ना के बड़े भाई सतीश खन्ना का निधन, कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद आया हार्टअटैक
बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेता के बड़े भाई सतीश खन्ना का निधन हो गया। सतीश खन्ना का निधम 84 साल की उम्र में हार्टअटैक से हुआ है। 8 अप्रैल को सतीश खन्ना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
मेरे बड़े भाई। सतीश खन्ना नाम है उनका।८४ की उम्र। लेकिन फ़िट। ४ हफ़्ते पहले ही टेनिस खेल रहे थे वो। फ़ॉर्मर स्काउट्स एंड गाइड्ज़ के प्रेज़िडेंट थे वो।बलि चढ़ गए वो इस निरंकुश कोरोना के अटैक से।बहुत बड़ा सदमा पहुँचा है हमारे परिवार जनों को ! pic.twitter.com/5VWISKiw9n
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) April 17, 2021
मुकेश खन्ना ने बताया कि उनके भाई सतीश खन्ना कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ गए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सतीश खन्ना होम क्वारंटीन हो गए थे और डॉक्टरों के द्वारा बताए जा रहे सारे एहतियात भी बरत रहे थे। 8 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी। लेकिन कोरोना को मात देने के 8 दिनों के बाद ही उनका निधन हो गया।मेरे बड़े भाई सतीश खन्ना जी को श्रधांजलि के रूप में मैंने ये विडीओ बनाई है ताकि दुनिया उनकी शख़्सियत को जान सके।संकट में घिरे लोगों की मदद कैसे की जाती है। स्काउटिंग कैसे की जाती है। ये उनके नाम से जुड़ा हुआ था।भगवान उनके सुकर्मों का फल उन्हें दे।https://t.co/MnOvxrbuB9" rel="nofollow pic.twitter.com/1xJwNksnr7
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) April 18, 2021