Move to Jagran APP

'अगर देशवासी इसे नहीं रोकते तो लगेगा 100 करोड़ हिंदू अभी जागे नहीं', Adipurush पर भड़के 'भीष्म' मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna Slams Adipurush प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर अब मुकेश खन्ना ने भड़ास निकाली है। एक्टर ने फिल्म के मेकर्स को उनकी सोच और रामायण को बर्बाद करने के लिए फटकार लगाई है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 08:56 PM (IST)
Hero Image
Mukesh Khanna Slams Adipurush Makers Om Raut, Manoj Muntashir
नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष को लेकर लोग लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने फिल्म को रामायण का सबसे बड़ा और भयानक तमाशा बताया। इसके साथ ही उन्होंने ओम राउत और मनोज मुंतशिर को भी फटकार लगाई। एएनआई से बातचीत में मुकेश ने कहा कि 100 करोड़ देशवासियों को इसका विरोध करना चाहिए।

मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि किसी ने कहा कि आदिपुरुष अच्छी कॉमेडी फिल्म है तो उन्हें लगा कि रामायण पर बनी फिल्म कैसे कॉमेडी फिल्म हो सकती है। इसके बाद उन्होंने खुद फिल्म को लेकर रिसर्च शुरू की।

ओम राउत और मनोज मुंतशिर को सुनाई खरी-खोटी

आदिपुरुष को लेकर अपना रिव्यू देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, "इससे बड़ा भयानक तमाशा नहीं हो सकता...आदिपुरुष से ज्यादा। इससे बड़ा  अपमान नहीं हो सकता हमारे रामायण का। फिल्म देखकर मुझे समझ आता है कि निर्देशक ओम राउत को रामायण का रत्ती भर भी ज्ञान नहीं है। फिर वो जो बड़े लेखक है, शिरोमणि बुद्धिजीवी लेखक है मनोज मुंतशिर हैं, उन्होंने अपनी लेखनी से रामायण को कलयुगी बना दिया है।"

रावण देख रह गए दंग

मुकेश खन्ना ने रावण के किरदार में नजर आए सैफ अली खान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,"रावण डरावना हो सकता है, लेकिन चंद्रकांता के शिवदत्त - विशपुरुष की तरह कैसे दिख सकता है? वह एक पंडित था। आप हैरान रह जाएंगे कि कोई रावण की कल्पना कैसे कर सकता है और उसे इस तरह से डिजाइन कर सकता है।"

सैफ अली खान पर बरसे

उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब फिल्म की घोषणा की गई थी, तब सैफ ने कहा था कि वह इस किरदार को वो ह्यूमरस बनाएंगे। मैंने तब भी कहा था - 'तुम कौन होते हो हमारे महाकाव्य के किरदारों को बदलने वाले, अपने धर्म में करके दिखाओ। सर काटने लगेंगे।' सच तो यह है कि रावण के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं आया और निर्माताओं ने उससे कॉमेडी करने की भी कोशिश की है।"

अगर फिल्म नहीं रुकी तो 100 करोड़ हिंदू जागे नहीं

मंगलवार को एएनआई ने भी मुकेश खन्ना की बातचीत का अंश शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर देश के लोक इस फिल्म को रोकने के लिए कदम नहीं उठाते तो मुझे लगेगा, 100 करोड़ हिंदू अभी तक जागे नहीं हैं। 

बता दें, फिल्म को लेकर रामायण की स्टार कास्ट भी एतराज जता चुकी है। राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण सुनील लहरी और सीता दीपिका चिखलिया ने आदिपुरुष को लेकर अपनी बात रखी है। वहीं, रामायण धारावाहिक बनाने वाले निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जतायी है।