Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shaktimaan: फिल्म 'शक्तिमान' के लिए मुकेश खन्ना को चाहिए हिंदू डायरेक्टर? टैलेंट के आगे धर्म को बताया...

Mukesh Khanna clarifies on wanting Hindu director for film Shaktimaan शक्तिमान पर फिल्म बनाने की घोषणा के बाद से मेकर्स जोर-शोर से काम आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। अब मुकेश खन्ना ने फिल्म के डायरेक्ट के धर्म को लेकर एक बयानजारी किया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 07:58 PM (IST)
Hero Image
Mukesh Khanna clarifies on wanting Hindu director for film Shaktimaan, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Mukesh Khanna clarifies on wanting Hindu director for super heroic film Shaktimaan: देशी सुपर हीरो शक्तिमान को लेकर हाल ही में एलान किया गया था कि अब शक्तिमान पर एक फिल्म बनाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ली है। खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई थी। फैंस को अपने 90 के दशक के चहेते सुपरस्टार को बिग स्क्रीन पर देखने का कॉन्सेप्ट पसंद आया था। फिल्म का काम धीरे-धीरे आगे भी बढ़ रहा है, लेकिन अब एक्टर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर ऐसी बात कह दी है कि सोचने पर मजबूर कर दिया है।

शक्तिमान को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के डायरेक्टर को लेकर चल रही खोज पूरी हो गई है। फिल्म के लिए मिन्नल मुरली फेम बेसिल जोसेफ को बतौर डायरेक्टर फाइनल करने की बात हो रही है। अब मुकेश खन्ना ने फिल्म के डायरेक्टर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि शक्तिमान के लिए वह एक हिंदू डायरेक्टर चाहते हैं, जो सरासर गलत है।

परेशान करने वाली है बात

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मेरे लिए यह बात करना थोड़ा जल्दी है कि कौन सा डायरेक्टर फिल्म शक्तिमान को डायरेक्ट करेगा। मैं और मेरे प्रोड्यूसर इस पर अभी बात कर रहे हैं, लेकिन यह बात परेशान करने वाला है कि एक डायरेक्टर के धर्म और उसके गैर हिंदू होने को लेकर कुछ बातें फैलाई जा रही हैं।’

टैलेंट की करता हूं परवाह

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘एक निश्चित ट्वीट किया गया है कि एक गैर हिंदू निर्देशक को चुनने को लेकर मैं खुश नहीं हूं। मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कहां से आ रहा है। इस तरह की बातों का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। धर्म की परवाह किए बिना मैं प्रतिभाशाली कलाकार के लिए सबसे ज्यादा सम्मान रखता हूं।’

शक्तिमान है भारत की देन

अंत में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘इस तरह की बात पूरी तरह से गलत और गैर-जरूरी है। मैं शक्तिमान के फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह की किसी भी जानकारी पर ध्यान न दें, जो प्रोड्यूसर या मेरी तरफ से आधिकारिक तौर पर न दी गई हो। हमने किसी को भी साइन नहीं किया है। शक्तिमान भारत का आइडिया है। यह किसी के छोटे झूठ से कहीं बड़ा है।’