Mukesh का ये गीत सुनकर आ जाएगी महबूब की याद, Manoj Kumar का रोमांटिक सॉन्ग 58 साल बाद भी नंबर-1
लीजेंडरी सिंगर मुकेश (Mukesh) ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक गीतों के जरिए फैंस के दिलों को सुकून पहुंचाया था। आज बेशक वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा गाए गए गाने अमर हैं। ऐसे में हम आपको मुकेश के ऐसे ही कल्ट सॉन्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जो मनोज कुमार (Manoj Kumar) पर फिल्माया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh फिल्मी दुनिया के वह गायक रहे, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज के दम पर दशकों तक सिनेप्रेमियों के दिलों को सुकून पहुंचाया। ये उनकी गायकी का जादू रहा, जिसकी बदौलत आज भी उनके द्वारा गाए गए बेहतरीन नगमों को सुना जाता है।
मुकेश के बेस्ट सॉन्ग्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मनोज कुमार और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया एक आईकॉनिक रोमांटिक सॉन्ग शामिल है। जिसके मुकेश साहब ने सुरों की कोकिला लता मंगेशकर (Mukesh Lata Mangeshkar Iconic Song) के साथ मिलकर 58 साल पहले गाया था। आइए जानते हैं कि वह गीत कौन है और किस मूवी से ताल्लुक रखता है।
सिंगर मुकेश का बेस्ट सॉन्ग
1940 से लेकर 1976 तक मुकेश हिंदी सिनेमा में प्लेबैक सिंगर के तौर पर एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने देवानंद, राज कपूर और मनोज कुमार जैसे बॉलीवुड सितारों को अपनी आवाज दी थी। ऐसा ही गीत साल 1967 में आई मनोज की ब्लॉकबस्टर फिल्म पत्थर के सनम (Patthar Ke Sanam) में मुकेश ने गाया था। गाने के बोल थे- महबूब मेरे तू है दुनिया... (Mehboob Mere) गायिका लता मंगेशकर संग मिलकर मुकेश ने इस रोमांटिक गाने में सुर छेड़े थे।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- Kishore Kumar का ये गाना सुनकर भर आएंगी आंखें, धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था फ्लॉप फिल्म का दर्द भरा गीत
फिल्म का ये गीत मनोज कुमार (Manoj Kumar) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) पर फिल्माया गया था। पत्थर के सनम का ये सॉन्ग आज भी कल्ट माना जाता है। अगर आपके पास ओल्ड इज गोल्ड की प्लेलिस्ट है तो यकीनन तौर पर मुकेश और लता का ये गाना उसमें जरूर शामिल होगा। महबूब मेरे... गाने को दिग्गज संगीतकार की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने मिलकर कंपोज किया गया था। जबकि मजरुह सुल्तानपुरी की कलम से इसके बोल निकले थे।
पत्थर के सनम का ये गाना आज 5 दशक के बाद भी आसानी से सुनने को मिल जाता है। रोमांटिक गानों की फेहरिस्त में इसका नाम जरूर शामिल होता है। इसे सुनने के बाद यकीनन तौर पर आपको भी अपने महबूब की याद आ जाएगी। यही कारण है जो ये सॉन्ग हर किसी की फेवरेट बना हुआ है।
मुकेश ने गाए इतने गाने
दरअसल सिंगर मुकेश फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता बनने आए थे। लेकिन कुछ मूवीज करने के बाद उनको इस बात का अंदाजा लग गया था कि एक्टिंग उनके लिए मुश्किल काम है। इसका बाद गायक के तौर पर उनकी किस्मत चमकी और 36 साल के सिंगिंग करियर में उन्होंने करीब 1000 से अधिक गाने गाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।