Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव को भुला नहीं पाएगा बच्चन परिवार, आज भी मशहूर हैं दोस्ती के किस्से
Mulayam Singh Yadav Death मुलायम सिंह यादव जब यूपी के सीएम बनें तो उन्होंने प्रदेश में यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा गया था।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वो 82 साल के थे और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से साथ-साथ देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। उनके साथ ही देश की राजनीति में एक युग का अंत हो गया। साथ ही अंत हुआ राजनीति और बॉलीवुड को जोड़ने वाली एक कड़ी का भी।
अमर सिंह ने करवाई थी दोस्ती
मुलायम सिंह यादव के साथ बच्चन परिवार का काफी गहरा रिश्ता रहा है। जया बच्चन ने तीन बार राज्य सभा का सफर समाजवादी पार्टी की कश्ती पर बैठकर ही तय किया है। यादव और बच्चन परिवार की दोस्ती दिवंगत अमर सिंह ने करवाई थी। यह उस दौर की बात है, जब अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस से पूरी तरह से रिश्ता तोड़ लिया था और अपनी डूब चुकी कंपनी एबीसीएल के लिए किसी तारणहार को खोज रहे थे।
बिग बी को बनाया था यूपी का ब्रांड एंबेसडर
इस सदी के शुरुआती सालों में अक्सर अमर सिंह, मुलायम और अमिताभ एक साथ नजर आ जाया करते थे। यूपी चुनावों में तो अमिताभ बच्चन ने बाकायदा समाजवादी पार्टी का प्रचार भी किया था। दोनों एक-दूसरे के पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होते। मुलायम सिंह जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एंबेसडर भी बना डाला।