Move to Jagran APP

MIFF: 'लक्ष्मण-रेखा' से लेकर 'सेविंग द डार्क' तक, 'मिशन लाइफ' के तहत दिखाई जाएंगी ये खास फिल्में

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (18th Mumbai International Film Festival ) की शुरुआत हो गई है। ये फेस्टिवल का 18वां संस्करण है जो 15 जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगा। इस दौरान मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दुनियाभर की फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार फेस्टिवल में एक खास पैकेज भी शामिल किया गया है जिनमें 5 स्पेशल फिल्में दिखाई जाएंगी।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Published: Mon, 17 Jun 2024 07:34 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 07:34 PM (IST)
मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ आगाज, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण का आगाज हो गया है। इसके साथ ही इवेंट में दिखाई जाने वाली फिल्मों की घोषणा भी कर दी गई है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिशन लाइफ के तहत एक खास पैकेज प्रेजेंट किया जाएगा, जिसमें फिल्मों का एक कलेक्शन होगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना दी कि इस कलेक्शन को सीएमएस वातावरण प्रस्तुत करेगा, जिसमें पर्यावरण का मैसेज देने वाली पांच चुनिंदा फिल्में शामिल होंगी।

मिशन लाइफ में शामिल फिल्में

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण की शुरुआत 15 जून को डॉक्यूमेंट्री 'बिली एंड मौली: एन ऑटर लव स्टोरी' की स्क्रीनिंग के साथ हुई। फिल्म को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में एक साथ दिखाया गया। ये इवेंट 21 जून तक चलेगा। इस दौरान मिशन लाइफ के पैकेज में सेविंग द डार्क, लक्ष्मण- रेखा, द क्लाइमेट चैलेंज, द ज्वार बालाड और पेंग यू साई फिल्में दिखाई जाएंगी, जो इंसान और पृथ्वी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाएंगी।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने छोटे भाई को शादी पर किया चंडीगढ़ में आलीशान घर गिफ्ट, अंदर का नजारा देख नहीं हटेंगी नजरें

59 देशों की फिल्में शामिल

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 18वां संस्करण 21 जून तक जारी रहेगा। इस साल MIFF में 59 देशों की 61 भाषाओं में कुल 314 फिल्में हैं। जाने-माने अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता क्यूरेट किए गए विषयों पर 25 से अधिक मास्टरक्लास, पैनल चर्चा और ओपन फोरम में हिस्सा लेंगे। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रणदीप हुड्डा, अभिषेक बनर्जी, दिव्येंदु, दिव्या दत्ता, अविनाश तिवारी, उपासना, मधुर भंडारकर, विनीत कुमार सिंह, फिल्म निर्देशक राहुल रवैल, सोनाली कुलकर्णी और आनंद एल राय सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

फिल्ममेकर्स के लिए खास है MIFF

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे एक-दूसरे से जुड़ते हैं और अपने आइडिया शेयर करते हैं। इसके साथ ही उन्हें मार्केटिंग, शॉर्ट्स, एनिमेशन प्रोजेक्ट्स और ग्लोबल सिनेमा को लेकर भी कई तरह के मौके मिलते हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही दुनियाभर से आए फिल्ममेकर्स को शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन पर बहस करने का मौका भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Anurag Kashyap ने फिल्म के बजट को लेकर की सलमान, शाह रुख और आमिर की तारीफ, कहा- 'ये तीनों अपनी फीस कभी भी...' 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.