MIFF: 'लक्ष्मण-रेखा' से लेकर 'सेविंग द डार्क' तक, 'मिशन लाइफ' के तहत दिखाई जाएंगी ये खास फिल्में
मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (18th Mumbai International Film Festival ) की शुरुआत हो गई है। ये फेस्टिवल का 18वां संस्करण है जो 15 जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगा। इस दौरान मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दुनियाभर की फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार फेस्टिवल में एक खास पैकेज भी शामिल किया गया है जिनमें 5 स्पेशल फिल्में दिखाई जाएंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण का आगाज हो गया है। इसके साथ ही इवेंट में दिखाई जाने वाली फिल्मों की घोषणा भी कर दी गई है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिशन लाइफ के तहत एक खास पैकेज प्रेजेंट किया जाएगा, जिसमें फिल्मों का एक कलेक्शन होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना दी कि इस कलेक्शन को सीएमएस वातावरण प्रस्तुत करेगा, जिसमें पर्यावरण का मैसेज देने वाली पांच चुनिंदा फिल्में शामिल होंगी।
मिशन लाइफ में शामिल फिल्में
मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण की शुरुआत 15 जून को डॉक्यूमेंट्री 'बिली एंड मौली: एन ऑटर लव स्टोरी' की स्क्रीनिंग के साथ हुई। फिल्म को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में एक साथ दिखाया गया। ये इवेंट 21 जून तक चलेगा। इस दौरान मिशन लाइफ के पैकेज में सेविंग द डार्क, लक्ष्मण- रेखा, द क्लाइमेट चैलेंज, द ज्वार बालाड और पेंग यू साई फिल्में दिखाई जाएंगी, जो इंसान और पृथ्वी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाएंगी।यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने छोटे भाई को शादी पर किया चंडीगढ़ में आलीशान घर गिफ्ट, अंदर का नजारा देख नहीं हटेंगी नजरें