Zeenat Aman की लिव-इन वाली सलाह पर फूटा Mumtaz का गुस्सा, बोलीं- 'खुद की शादी नरक...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने समय में वह बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है वह वहां पर कई चीजें शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी थी। अब उनकी इस सलाह पर दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज का गुस्सा फूटा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने बीते साल सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है। अब वह वहां पर अपने फैंस के साथ कई दिलचस्प कहानियां और किस्से आए दिन शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने युवाओं को शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी थी।
अब इस पर मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने रिएक्ट किया है। जीनत अमान की बातों से असहमति जताते हुए मुमताज ने कहा है कि वह सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी मिलने के बाद कूल आंटी बन रही हैं। उन्हें सलाह देते हुए ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रही हैं।
यह भी पढ़ें: 'क्या आप बाथरूम...', Zeenat Aman ने शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की दी सलाह
जीनत अमान पर भड़की मुमताज
मुमताज अपने समय की बहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज, जीनत अमान की सलाह पर भड़कते हुए नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप शादी से पहले लिव-इन में रह भी लेते हैं, तो इसकी क्या गारंटी है कि बाद में आपकी शादी सफल होगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं तो कहती हूं मैरिज ही नहीं होनी चाहिए। आज के समय में खुद को बांधने की जरूरत क्या है। अरे, बच्चों के लिए बाहर जाओ, उस शख्स को ढूंढो, जो आपके लिए बना है। जमाना काफी आगे चला गया है। अपनी बेटियों को इस विश्वास के साथ बड़ा करें कि उन्हें पूरा होने के लिए किसी पुरुष की जरूरत नहीं है। शादी को निभाना पड़ता है।
View this post on Instagram
समझ सकती हूं उनकी एक्साइटमेंट
मुमताज ने कहा कि एक समाज और एक राष्ट्र के रूप में, हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। जीनत को सावधान रहना चाहिए कि वह क्या सलाह दे रही हैं। वह अचानक से इतनी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी में आ गईं और मैं उनके कूल आंटी बनने की एक्साइटमेंट को समझ सकती हूं, लेकिन ऐसी सलाह देना जो कि आपके संस्कारों को ही काउंटर करे, यह फॉलोइंग बढ़ाने का सॉल्यूशन नहीं है।