Munjya: कहां से निकली 'मुंज्या' की कहानी, जानिए क्या है टाइटल का असली मतलब?
हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या (Munjya) इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इस फिल्म ने सबको हैरान कर दिया है। खासतौर पर फिल्म के टाइटल ने हर किसी का ध्यान खींचा है। फैंस इस सोच में हैं कि आखिर मुंज्या (Munjya Meaning) का मतलब क्या है और इसकी कहानी कहां से संबंधित है। चलिए अब इसे पूरे मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा की किसी फिल्म की चर्चा सबसे अधिक हो रही है तो वह सुपरनेचुलर हॉरर कॉमेडी मुंज्या (Munjya) है। आउट ऑफ सेलेब्स आकर इस मूवी ने कामयाबी का परचम लहराया है। हर कोई अभय वर्मा और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की मुंज्या की बातें कर रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कमाई के मामले में हर रोज गर्दा उड़ा रही है।
मुंज्या (Meaning of Munjya) की कहानी और टाइटल को लेकर फैंस के जहन में कई सवाल उमड़ रहे हैं कि फिल्म की कहानी कहां से संबंधित है और इसके नाम का असली मतलब क्या होता है। आइए इस लेख में हम आपको सारी जानिकारियां विस्तार से बताने जा रहे हैं।
कहां से संबंधित है मुंज्या का कहानी
मुंज्या एक लोक कथा पर आधारित फिल्म है। जो महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से जुड़ी है। फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने एक मीडिया इंटरव्यू में मुंज्या को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया- मैं कोंकण से नाता रखता हूं और जब भी बचपन में गांव जाता था तो वहां बुर्जुग लोग मुंज्या को लेकर किस्से सुनाते थे।ये भी पढ़ें- Munjya Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 'मुंज्या' ने कर डाली मौज, 100 करोड़ के आंकड़े से महज इतनी दूर
Photo Credit-Xवो कहते थे कि मुंज्या एक भूत है और पीपल के पेड़ पर निवास करता है। एक बच्चा होने की वजह से उस वक्त मैं काफी डर जाता था। लंबे समय से मेरे जहन में ये कहानी थी और मुंज्या के जरिए मैंने इसे वास्तविकता की पृष्ठभूमि पर उतारने की कोशिश की है।