Taras Song Out: 'मुंज्या' का पहला गाना 'तरस' हुआ रिलीज, शरवरी वाघ के सिजलिंग डांस मूव्स ने फैंस को किया घायल
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और सत्यराज स्टारर फिल्म मुंज्या (Munjya) का पहला गाना तरस आज मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस गाने में एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। फैंस को भी यह गाना और एक्ट्रेस का डांस काफी पसंद आ रहा है। चलिए जानते हैं इस गाने को किसने आवाज दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांस, एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ लोगों को हॉरर मूवी भी काफी पसंद आती है। इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' को लोगों ने काफी प्यार दिया और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब इसके बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस मूवी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब मेकर्स ने इसकी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का पहला गाना 'तरस' जारी कर दिया है, जिसमें शरवरी वाघ जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Munjya Trailer OUT: प्रेत बनकर दहशत फैलाने आया 'मुन्नी' का आशिक 'मुंज्या', डर से ज्यादा कंट्रोल करनी पड़ेगी हंसी
इस सिंगर ने दी गाने को आवाज
'मुंज्या' का तरस गाना सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस गाने में लोगों को शरवरी वाघ का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है, जो उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है। हॉरर फिल्म के पहले गाने में जैस्मीन सैंडलस और सचिन जिगर ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। बता दें कि शरवरी 4 साल पहले फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखाई दी थीं। इसके बाद अब वह किसी मूवी में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
गाने पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
'स्त्री' फिल्म के निर्माता 'मुंज्या' लेकर आ रहे हैं। अब 'तरस' गाने पर फैंस ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि न्यू दिवा क्लब में शामिल हो गई हैं। दूसरे यूजर ने लिखा शरवरी तुमने कमाल कर दिया लड़की। तीसरे यूजर ने लिखा कि लंबे समय बाद आपको देखकर अच्छा लगा।ब्लॉकबस्टर बने गाना: शरवरी
अपने पहले स्पेशल नम्बर को लेकर शरवरी काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए इतना बड़ा डांस ट्रैक बनाना, निर्माताओं के विश्वास को दिखाता है कि मैं यह कर सकती हूं। शरवरी कहती हैं कि वो ईश्वर से प्रार्थना कर रही हैं कि यह ब्लॉकबस्टर गाना साबित हो। हर क्लब और हर पार्टी में लोग इस पर थिरकें। करियर की शुरुआत में इतना बड़ा गाना मिलना वाकई प्रेरित करने वाला है।