Bollywood: 'माइ नेम इज खान' के बाद इसलिए अर्जन ने बनाई थी सिनेमा जगत से दूरी, फिर वापसी की कर रहे तैयारी
अभिनेता अर्जन सिंह औजला ने साल 2010 में फिल्म माइ नेम इज खान से बतौर बाल कलाकार हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया। अब वह अमेजन मिनी टीवी पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज स्लम गोल्फ में नजर आए हैं। वह कहते हैं कि मैंने सोचा कि पहले मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर लूं डिग्री हासिल कर लूं। मेरा मानना है कि एक्टिंग के अलावा भी कुछ और आना चाहिए।
By Deepesh pandeyEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 06:30 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में एक बार मौका मिलने बाद फिर स्वयं को इस इंडस्ट्री से दूर रखना और फिर वापसी करना किसी भी कलाकार के लिए आसान निर्णय नहीं होता है। अभिनेता अर्जन सिंह औजला ने साल 2010 में फिल्म माइ नेम इज खान से बतौर बाल कलाकार हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया।
एक्टिंग के अलावा कुछ और भी आना चाहिए
हालांकि, उसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत और अभिनय से दूरी बना ली। अब वह अमेजन मिनी टीवी पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज स्लम गोल्फ में नजर आए हैं। शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ मौका मिलने के बाद सिनेमा जगत से दूरी बनाने के कारणों पर दैनिक जागरण से बातचीत में अर्जन बताते हैं, ‘यह मेरा सोचा-समझा निर्णय था कि मैं आगे काम न करूं और स्कूल जाऊं। मैंने सोचा कि पहले मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर लूं, डिग्री हासिल कर लूं। मेरा मानना है कि एक्टिंग के अलावा भी कुछ और आना चाहिए। इसलिए मैंने बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। उसके बाद मैं फिर से एक्टिंग में करियर बनाने में लग गया।
एक्टिंग सीखने के लिए मैं स्कूल नहीं गया
एक्टिंग सीखने के लिए मैं फिल्म स्कूल तो नहीं जा पाया, इसलिए कैमरे के पीछे रहकर सिनेमा की दुनिया के बारे में सीखा और समझा। मैंने एक साल कास्टिंग किया, दो साल थिएटर किया। एक साल बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुका हूं। इस दौरान मैंने आडिशन देना भी जारी रखा था। जिससे मुझे वेब सीरीज स्लम गोल्फ मिली। उससे पहले मैंने एक और शो भी शूट किया है। वो जल्द ही आएगा। माइ नेम इज खान मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन मैं उससे हटकर कुछ नया और अलग भी सीखना चाहता था और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता था।’यह भी पढ़ें- Animal Day 8 Box Office Collection: 'एनिमल' ने तोड़ा Sanju का रिकॉर्ड, 8वें दिन हुई बंपर नोटों की बरसातयह भी पढ़ें- योगी सरकार किन्नरों को बड़ी सौगात देने की कर रही तैयारी, समाज कल्याण विभाग ने बनाया प्रस्ताव