Oscars 2023: ऑस्कर में होगा 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस, सिंगर राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव करेंगे धमाल
Naatu Naatu From RRR to be performed live at Oscars 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में होने वाले ऑस्कर्स 2023 में सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे । फिल्म आरआरआर (RRR) गाना नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 01 Mar 2023 09:25 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। RRR at Oscars 2023: साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) आए आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं। पहले जहां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।
इसके बाद ये गाना ऑस्कर 2023 के लिए भी नॉमिनेट हुआ। ऐसे में फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर राम चरण इस अवॉर्ड की तैयारियों में शामिल हो चुके हैं। बीते दिनों दोनों अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। जहां दोनों फिल्म को जमकर प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस अवॉर्ड से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि ऑस्कर अवॉर्ड में राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव परफॉर्म करते नजर आएंगे।
12 मार्च को होगी ऑस्कर नाइट
बता दें, 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में होने वाले ऑस्कर्स 2023 में इस गाने को सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे। बता दें, उन्होंने ही इस गाने को गाया है और अब एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इस गाने को लाइव परफॉर्म करेंगे। इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है। इस गाने की टक्कर 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में रिहाना, लेडी गागा, मिट्स्की, David Byrne और डायने वारेन से होगी।Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava. “Naatu Naatu." LIVE at the 95th Oscars.
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95 pic.twitter.com/8FC7gJQbJs
— The Academy (@TheAcademy) February 28, 2023
राम चरण भी करेंगे परफॉर्म ?
बीते दिनों खबर थी कि एक्टर राम चरण की ख्वाहिश है कि वह ऑस्कर में अपने इस गाने पर परफॉर्म करें। हालांकि इसपर खुद एक्टर का रिएक्शन भी आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि 'हम कहीं भी 'नाटू नाटू' पर परफॉर्म करना पसंद करेंगे, जिसके लिए हमारी इतनी सराहना हो रही है।
हालांकि हर जगह हमें परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाता है। अगर हमें ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में इस पर डांस करने का मौका मिलेगा तो इससे हमें अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में बहुत खुशी होगी।'