'हमारी गलती है...' Nagarjuna ने दिव्यांग फैन से मांगी माफी मिलकर खिंचवाई फोटो, वीडियो हुआ वायरल
सपरस्टार नागार्जुन का एक अलग ही फैन बेस है। एक्टर अपने फैंस को बहुत मान सम्मान देते हैं। इसका एक नमूना हाल ही के एक विवाद में देखने को मिल गया। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नागर्जुन के फैन ने एक फैन को धक्का दे दिया था अब एक्टर ने उस फैन के साथ फोटो खींचवा कर माफी भी मांगी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन का एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वो अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आगे बढ़ रहे थे जब एक दिव्यांग फैन उनसे मिलने की कोशिश करने के लिए आगे बढ़ता है। इतने में उनका बॉडीगार्ड उसे धक्का देकर पीछे कर देता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और लोग नागार्जुन की आलोचना कर रहे थे। कई लोग का कहना था कि नागार्जुन को उसी समय इस पर रिएक्ट करना चाहिए था।
फैन के साथ खिंचवाई फोटो
हालांकि अब एक्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने उस फैन से मुलाकात की और फोटो भी खिंचाये। बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर फैन से नागार्जुन बातचीत करते भी दिखाई दिए जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुलाकात के समय फैन ने नागार्जुन से माफी मांगनी चाही तो एक्टर ने कहा कि अरे सॉरी मत फील करे। वो तुम्हारी नहीं हमारी गलती थी। बता दें कि नागार्जुन के इस व्यवहार से उम्मीद है कि फैंस और एक्टर के बीच के सारे गिले शिकवे दूर हो गए होंगे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Tabu ने नागार्जुन की इस पुरानी फोटो पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी रह गए हैरान
वीडियो जारी कर मांगी थी माफी
हालांकि पहली घटना के बाद ही नागार्जुन ने वीडियो को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स पर माफी मांग ली थी। उन्होंने लिखा था,“यह अभी मेरी जानकारी में आया… ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं इस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और आवश्यक सावधानी बरतूंगा कि भविष्य में ऐसा न हो। ”बता दें कि नागार्जुन धनुष के साथ अपनी आगामी फिल्म का एक हिस्सा शूट करने के लिए मुंबई में थे। यह जोड़ी डी51 के लिए शूट कर रही है, जिसका निर्देशन शेखर कम्मुला कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टर्स को जुहू बीच पर देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Nagarjuna ने बूढ़े फैन को धक्का दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलिंग के बाद कहा- 'मैं उस सज्जन से...'