''मेरी इतनी औकात नहीं,'' The Vaccine War डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लेकर नाना पाटेकर ने कही बड़ी बात
Nana Patekar The Vaccine War दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर के जरिए वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने द कश्मीर फाइल्स फिल्ममेकर विवेक को लेकर बड़ा बयान दिया है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 08:29 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Nana Patekar On The Vaccine War Director Vivek Agnihotri: हिंदी सिनेमा में 39 साल के लंबे फिल्मी करियर के दौरान नाना पाटेकर ने एक बढ़कर एक फिल्म की है। इन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के चलते उन्होंने खुद के लिए एक खास मुकाम बनाया है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के जरिए नाना बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मंगलवार को अभिनेता की इस आने वाली फिल्म शानदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने विवेक अग्निहोत्री को लेकर बड़ी बात कही है।
विवेक अग्निहोत्री को लेकर बोले नाना पाटेकर
इस समय नाना पाटेकर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। जिसके चलते बुधवार को नाना ने समाचार एजेंसी एएनआई को खास इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में अपने किरदार से लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बारे में खुलकर बात की है।#WATCH | Mumbai: Actor Nana Patekar on his upcoming movie 'The Vaccine War' says, "...The movie is about the 'Covaxin' vaccine that we made...An artist should be like a general store. The director is like the customer. You should possess whatever he/she demands..." pic.twitter.com/UedrC4rKjn
— ANI (@ANI) September 13, 2023
एएनआई के ट्विटर हैंडल पर मौजूद इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाना ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- ''इस फिल्म में मैं साइंटिस्ट बलराम भार्गव की भूमिका को अदा कर रहा है। इस मूवी की पूरी कहानी कोरोना काल के दौरान हमारे देश की और से बनाई को-वैक्सीन के निर्माण के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के लिए मुझे किसी खास मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि मैंने खुद को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के हवाले कर दिया और उनसे कहा कि जैसा आप कहोगे वो मैं करने के लिए तैयार हूं।
जिस तरीके से उन्होंने मुझे गाइड किया उसके हिसाब से मैंने अपना काम किया है। बाकी किरदार को लेकर रिसर्च करने की मेरी औकात नहीं है। अगर कुछ अच्छा होगा तो उसका श्रेय विवेक को जाएगा, अगर कुछ गलत होता है तो वो मेरी जिम्मेदारी है।'' इस तरह से नाना पाटेकर ने बेबाक अंदाज में विवेक अग्निहोत्री को लेकर अपनी बात कही है।