Nargis Dutt Death Anniversary: नरगिस दत्त के इन किरदारों को दिमाग से निकालना नामुमकिन, इस फिल्म ने लिखा इतिहास
Nargis Dutt Death Anniversary अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वालीं नरगिस दत्त ने 3 मई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी 41वीं डेथ एनिवर्सरी पर जानिए उनके वो किरदार जो आज भी फैंस के जहन में बसे हुए है।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 03 May 2023 09:25 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Nargis dutt Death Anniversary: 50-60 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज किया। आज के समय में भी जब पुराने सिनेमा को याद किया जाता है, तो लोगों की जुबान पर इन अभिनेत्रियों का नाम आ जाता है।
इन्हीं दिग्गज एक्ट्रेसेज में शुमार है संजय दत्त की मां और हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस दत्त का नाम। अपनी सादगी और अदायगी से उन्होंने हमेशा ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई है।कैंसर जैसी बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद नरगिस दत्त ने 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
इस साल उनकी 41वीं डेथ एनिवर्सरी है।बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू करने वालीं नरगिस दत्त ने वैसे तो अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में की हैं, लेकिन उनके इन पावरफुल किरदारों को भुलाना नामुमकिन है। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।
मदर इंडिया (Mother India)
साल 1957 में रिलीज हुई 'मदर इंडिया' नरगिस दत्त की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक गांव की महिला का किरदार निभाया था, जो काफी गरीब है। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम 'राधा' था। मदर इंडिया में अपने दो बच्चों का पालन पोषण करने के लिए एक सिंगल मदर के संघर्ष को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया।
आपको बता दें कि उस समय में जहां एक्ट्रेस मां का किरदार निभाने से बचती थीं, 28 साल की उम्र में नरगिस दत्त ने महबूब खान की फिल्म में इस रोल को स्वीकार किया।
उन्होंने सुनील दत्त और राजेन्द्र कुमार की मां का किरदार इस फिल्म में निभाया था। इस फिल्म से ही दोनों के प्यार की कहानी की शुरुआत हुई थी। मदर इंडिया में नरगिस के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।