Move to Jagran APP

Naseeruddin Shah Birthday: सिनेमा के 'बाजार' में अभिनय का 'जुनून', इन 7 फिल्मों से जीते दिल और अवॉर्ड

Naseeruddin Shah सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। अपने अभिनय के दम पर वह कई बार हीरो पर भारी पड़ गये। यूं तो नसीरुद्दीन की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लंबी है लेकिन यहां हम आपको उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आज भी उन्हें तारीफें मिलती हैं। जानिए उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 19 Jul 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
इन फिल्मों में दिखी नसीरुद्दीन शाह की उम्दा कलाकारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पांच दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने देश-दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हिंदी, कन्नड़, बंगाली के अलावा अभिनेता ने इंटरनेशनल फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई।

भले ही नसीरुद्दीन शाह को उनकी पहली फिल्म 'अमन' (1967) के लिए क्रेडिट न मिला हो, लेकिन इसके बाद अभिनेता ने सिनेमा में ऐसी छाप छोड़ा जिसे कोई भी मिटा नहीं सकता है। तीन-तीन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके नसीरुद्दीन शाह ने पैरलल से लेकर कमर्शियल फिल्मों में भी दमखम दिखाया है। इस आर्टिकल में हम आपको नसीरुद्दीन शाह की बेस्ट परफॉर्मेंसेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्पर्श (Sparsh)

साईं परांजपे के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पर्श' (1980) नसीरुद्दीन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस मूवी ने अभिनेता को पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाया था। इस रोमांटिक ड्रामा में अभिनेता ने अनिरुद्ध परमार का किरदार निभाया था, जो नेत्रहीन लोगों के लिए स्कूल चलाता है और उसे कविता (शबाना आजमी) से प्यार हो जाता है।

Naseeruddin shah

Naseeruddin Shah In Sparsh 

पार (Paar)

सिनेमा जगत की मास्टरपीस मूवी 'पार' में नसीरुद्दीन शाह ने एक ऐसे गरीब आदमी नौरंगिया का किरदार निभाया था, जो अपना पेट पालने के लिए कड़ी मशक्कत करता है। गौतम घोष निर्देशित फिल्म बंगाली कहानी पाथी पर आधारित थी। इस मूवी के लिए भी नसीरुद्दीन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

बाजार (Bazaar)

सागर सरहदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजार' में नसीरुद्दीन शाह ने सलीम का किरदार निभाया था। यह फिल्म माता-पिता द्वारा अमीर लोगों को बेची जाने वाली एक युवा लड़की की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में स्मिता पाटिल, फारूख शेख और सुप्रिया पाठक जैसे लीड उम्दा कलाकार थे।

यह भी पढ़ें- 'ऐसी फिल्में करने को मजबूर हूं जिनसे मुझे नफरत है....', कमर्शियल सिनेमा में आने पर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी

Naseeruddin

Naseeruddin Shah In Bazaar

3 दीवारें (3 Deewarein)

साल 2003 में रिलीज हुई '3 दीवारें' नसीरुद्दीन शाह की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। कहानी तीन कैदियों की होती है, जिस पर चंद्रिका (जूही चावला) डॉक्यूमेंट्री बनाती है। फिल्म में कैदी ईशान मिर्जा बने नसीरुद्दीन ने काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस दी थी।

इकबाल (Iqbal)

मेन लीड के अलावा नसीरुद्दीन शाह ने सपोर्टिंग किरदार से भी दर्शकों के दिलों पर जादू किया है। साल 2005 में रिलीज हुई मूवी 'इकबाल' ने एक कोच की भूमिका निभाई थी जो एक मूक-बधिर खिलाड़ी (श्रेयस तलपड़े) को ट्रेनिंग देता है। सपोर्टिंग रोल के लिए नसीरुद्दीन को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Iqbal Movie

सरफरोश (Sarfarosh)

आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफरोश' में भी नसीरुद्दीन शाह की उम्दा अदाकारी देखी गई थी। फिल्म में अभिनेता ने गुल्फाम हसन का किरदार निभाया था, जो ISI के लिए काम करता है। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

अ वेडनसडे (A Wednesday)

एक आम आदमी जब सिस्टम को सुधारने की ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही किरदार 'अ वेडनेसडे' में नसीरुद्दीन शाह का था। फिल्म में कॉमन मैन बने नसीरुद्दीन की इस परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ होती है।

यह भी पढ़ें- Cannes स्क्रीनिंग के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मंथन', 4K वर्जन में देखें 48 साल पुरानी क्लासिक फिल्म