Hardik Pandya Injury: हार्दिक पांड्या की इंजरी पर पत्नी नताशा ने दिया ये अपडेट, Ind vs Eng मैच पहले होंगे फिट?
Hardik Pandya Health Update टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मौजूदा समय चोटिल हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक घायल हो गए। अब हार्दिक की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 26 Oct 2023 04:43 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Natasa Stankovic Hardik Pandya Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इस समय पैर की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक घायल हो गए थे।
चोट के चलते उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुए मैच को भी मिस कर दिया। इस बीच अब हार्दिक पांड्या की पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
हार्दिक की फिटनेस पर बोलीं नताशा
गुरुवार को नताशा स्टेनकोविक को ब्रांद्रा मार्केट में स्पॉट किया गया है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।इस दौरान पैपराजी उनसे हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर सवाल पूछते हैं। जिस का जवाब देते हुए नताशा स्टेनकोविक कहती हैं- ''हां अब तो ठीक हैं।'' इस तरह से नताशा ने इशारों ही इशारों में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दे दिया है।
नताशा के इस बयान के बाद अब फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि उनके हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो सकते हैं। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। वास्तिवक तौर पर देखा जाए तो हार्दिक चोट की वजह से इस वर्ल्ड कप में अभी कई और मैच मिस कर सकते हैं।
कैसे लगी हार्दिक को चोट
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान में एक बड़ा मुकाबला खेला गया। इस मैच में बॉलिंग करते वक्त फॉलो थ्रू में गेंद रुकते समय हार्दिक का एंकल मुड़ गया, जिसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
हालांकि उनकी जगह अब टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में 5 विकेट झटक कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।ये भी पढ़ें- Natasa Stankovic ने पति Hardik Pandya को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश