Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल अवॉर्ड विनर्स Allu Arjun और Kriti Sanon की बनेगी जोड़ी? 'पुष्पा' स्टार ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट

    नेशनल अवॉर्ड विनर्स अल्लू अर्जुन और कृति सेनन का इस सम्मान को पाकर खुशी का ठिकाना नहीं है। वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव इन स्टार्स का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। दोनों के परिवार और चाहने वालों के लिए ये पल किसी बड़े मौके से कम नहीं है। अल्लू और कृति सेनन ने एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक कराई। साथ ही फिल्म को लेकर बड़ा हिंट भी दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 18 Oct 2023 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    69th National Award Winners Allu Arjun and Kriti Sanon

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 69वें नेशनल अवॉर्ड में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को उनका पहला अवॉर्ड मिला। इसमें तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम भी शामिल है। दोनों एक्टर्स को उनकी अपनी-अपनी फिल्म में बेस्ट काम करने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां अल्लू अर्जुन और कृति सेनन के फैंस में इस बात को लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, अब इन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिसे सुन इनके फैंस की खुशी दोगुनी हो सकती है।

    अल्लू अर्जुन के साथ कृति सेनन की फोटो आई सामने

    अवॉर्ड जीतने के बाद अल्लू अर्जुन और कृति सेनन ने एक दूसरे के साथ फैन मोमेंट शेयर किया। दोनों ने 'पुष्पा' स्टाइल में दिल्ली के विज्ञान भवन में सेल्फी क्लिक कराई। यह पहली बार था जब दोनों ने ऑफिशियली एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक कराई। अल्लू ने इंस्टाग्राम पर 'मिमी' एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करते हुए उनकी पॉजिटिव एनर्जी की तारीफ की। इसके साथ ही अल्लू ने कृति के साथ फिल्म करने की भी बात कही।

    कृति के साथ फिल्म की तैयारी कर रहे अल्लू अर्जुन?

    अल्लू ने लिखा, 'वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलते देखना लाइफटाइम एक्सपीरियंस था। फिल्म लाइन में छह दशक से ज्यादा का करियर रहा है। आलिया भट्ट को अवॉर्ड जीतते देखना बहुत अच्छा अनुभव रहा। आइकॉनिक फिल्म के लिए आइकॉनिक परफॉर्मेंस...कृति सेनन की कंपनी बहुत अच्छी थी। लीग जम्पर परफॉर्मेंस के लिए वेड डिजर्व्ड अवॉर्ड। इस जर्नी में इस लवली लेडी को बहुत सारी शुभकामनाएं...और उम्मीद है एक फिल्म साथ में करेंगे।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    अल्लू के पोस्ट पर कृति ने सेम रिएक्शन दिया है। उन्होंने 'पुष्पा' स्टार की तारीफ करते हुए उनके साथ एक फिल्म करने की इच्छा जताई है।

    किस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड?

    अल्लू अर्जुन को 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा' के लिए और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्टर व बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। दोनों का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसी के साथ अल्लू अर्जुन पहले तेलुगू स्टार बन गए हैं, जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है। सभी विनर्स को प्रधानमंत्री द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया था।