Move to Jagran APP

Shobana: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस शोभना के घर पर हुई चोरी, FIR के बाद वापस लिया केस, जानें पूरा मामला

Shobana जानी-मानी अभिनेत्री शोभना के घर पर चोरी हो गई है। चोरी की घटना होने के बाद शोभना ने पुलिस में शिकायत की और पूछताछ में डोमेस्टिक वर्कर ने जुर्म कबूल किया। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने अपना केस वापस ले लिया और स्टाफ को भी माफ कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना एक्ट्रेस के चेन्नई स्थित घर पर हुई।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 10:12 AM (IST)
Hero Image
National Award Winning Actress Shobana home robbed. Photo- Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Shobana Home Robbed: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शोभना (Shobbana) से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि शोभना के घर में चोरी हो गई है और ये चोरी उनके डोमेस्टिक वर्कर ने ही किया है। घर से कैश गायब होने के बाद शोभना ने पुलिस में शिकायत की और फिर केस वापस ले लिया।

शोभना के घर पर हुई चोरी

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस शोभना चेन्नई के स्थित घर में चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद शोभना ने 27 जुलाई को चेन्नई में तेनाम्पेट पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और डोमेस्टिक वर्कर्स को भी हिरासत में ले लिया था। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के घर से 41 हजार रुपये की चोरी हुई थी।

शोभना ने क्यों वापस लिया केस

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी पूछताछ के बाद स्टाफ ने जुर्म कबूल कर लिया है। यही नहीं, एक्ट्रेस ने केस आगे बढ़ाने की बजाय उसे माफ भी कर दिया और केस वापस ले लिया। यहां तक कि शोभना ने स्टाफ को नौकरी से भी नहीं निकाला। शोभना स्टाफ को माफ कर उसकी सैलरी से चुराए गए पैसे की भरपाई करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, शोभना के घर पर लगातार पैसों की चोरी हो रही थी, जिसके बाद उनकी मां को शक हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस को ये बात बताई। कहा जा रहा है कि स्टाफ एक्ट्रेस के ड्राइवर के जरिए चोरी किए गए पैसे अपनी बेटी को भेजती थी।

शोभना का फिल्मी करियर

शोभना लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम फिल्मों के अलावा हिंदी और इंगलिश फिल्में भी कर चुकी हैं। साउथ सिनेमा में तहलका मचाने के बाद शोभना ने 'स्वामी विवेकानंद', 'अपना आसमान' और 'मेरे बाप पहले आप' जैसी हिंदी फिल्में की हैं। 

साल 2011 में शोभना ने फिल्म 'मित्र, माय फ्रेंड' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2006 में वह पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुकी हैं। आखिरी बार शोभना को मलायलम मूवी Varane Avashyamund में देखा गया था।