Move to Jagran APP

National Cinema Day 2023: बॉक्स ऑफिस को नेशनल सिनेमा डे का मिला बड़ा फायदा, 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देख डाली ये फिल्म

National Cinema Day 2023 बीते दिन 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे था। इस खास मौके पर सभी उम्र के लोगों ने थिएटर्स में जाकर फिल्में देखी। जगह-जगह थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड्स देखने को मिले। ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे को इतनी भारी सफलता दिलाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2023 (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Cinema Day 2023: बीते दिन यानी 13 अक्टूबर को देश भर में नेशनल सिनेमा डे की धूम देखने को मिली। लाखों लोगों ने सिर्फ 99 रुपये में सिनेमाघरों में जाकर 'जवान' से लेकर 'गदर 2' तक अपनी पसंदीदा फिल्में देखी।

अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने यह बताया है कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर शुक्रवार 13 अक्टूबर, 2023 को रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सिनेमा लवर्स फिल्में देखने थिएटर्स में गए। इस दौरान थिएटर्स में सिनेमा लवर्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और इसके साथ ही हर जगह खचाखच भीड़ का माहौल था।

यह भी पढ़ें: Jawan से लेकर 'मिशन रानीगंज' तक, National Cinema Day पर इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आया भारी उछाल

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया शेयर

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसके साथ ही यह भी बताया कि इस सिनेमा फेस्टिवल के दौरान 4000 से ज्यादा स्क्रीनों को शामिल किया गया था। इसमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, मूवीमैक्स, राजहंस, एनवाई सिनेमाज, डिलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल किए गए।

हर उम्र के लोगों ने देखी फिल्म

जारी की गई प्रेस रिलीज में एमएआई ने कहा कि दूसरे नेशनल सिनेमा डे को देशभर के सिनेप्रेमियों ने खूब सराहा। इसके शो भी सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए थे। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद लेने के लिए सभी उम्र के लाखों फिल्म फैंस को एक साथ लाने में यह एक बड़ी सफलता थी। इस बार नेशनल सिनेमा डे मनाते हुए लगभग 6 मिलियन से ज्यादा दर्शक अपने आसपास के सिनेमा में आए।

इसके आगे उन्होंने लिखा 'लगातार सालों में नेशनल सिनेमा डे की सफलता इस बात की याद दिलाती है कि हम फिल्म थिएटरों में जाना कितना पसंद करते हैं। हम उन लाखों फिल्म फैंस को हार्दिक धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस साल के नेशनल सिनेमा डे को भारी सफलता दिलाई।

कई फिल्मों के कलेक्शन में आया उछाल

नेशनल सिनेमा डे की वजह से 'गदर 2', शाह रुख खान की 'जवान' और अक्षय की 'मिशन रानीगंज' से लेकर कई नई और पुरानी फिल्मों के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: National Cinema Day 2023: एशा देओल ने मां हेमा मालिनी संग मनाया नेशनल सिनेमा डे, पोस्ट शेयर कर कही ये बात