National Cinema Day: धड़ाधड़ बुक हो रहे 75 रुपये में टिकट, सनी देओल की 'चुप' के बिके 1.25 लाख से ज्यादा
National Cinema Day 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में सिनेमा डे मनाया जा रहा है। मल्टीप्लेक्सेज के मुताबिक लोगों के बीच इसको लेकर काफी उत्साह है जिसके चलते 23 सितम्बर के लिए रिकॉर्ड बुकिंग हो सकती है। पढ़ें पूरी स्टोरी।
75 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में
9 सितम्बर को रिलीज हुई रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। अगर अभी तक फिल्म नहीं देखी तो 23 सितम्बर को सिर्फ 75 रुपये में देखी जा सकती है। सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वंतरि की फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट कल रिलीज हो रही है और 75 रुपये में देखने का शानदार मौका भी। जानकारी के अनुसार, चुप की टीम के सवा लाख से अधिक टिकटों की एडवांस सेल हो चुकी है।Cinemas recording sold out shows in advance on ‘National Cinema Day’#NationalCinemaDay2022 #September23 pic.twitter.com/PB8v6Xu5D0
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 22, 2022
Trailer of #CHUP! For your review.https://t.co/PCstidCVdY#ChupTrailerOutNow #ChupRevengeOfTheArtist#ChupOn23September
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 5, 2022
इन मल्टीप्लेक्स में मिलेगा 75 रुपये का टिकट
जो मल्टीप्लेक्स, एसोसिएशन के सदस्य हैं, उनमें 75 रुपये का टिकट मिल रहा है। इनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवाल, मिराज, सिटीप्राइड, मुक्ता ए 2, मूवी टाइम, वेव, एम 3 के, डिलाइट समेत कई सिनेमाघर शामिल हैं।All movie lovers can now enjoy the thrill of #DhokhaRoundDCorner in just Rs. 75 on 23 September (Friday ) , as we celebrate the magic of cinema at magical price this #NationalCinemaDay!
Book your tickets now at https://t.co/zjSLFX7gVd@ActorMadhavan @TSeries #Magicalprice pic.twitter.com/c09kiKKNHi
— Wave Cinemas (@Wave_Cinemas) September 21, 2022