Doctor's Day: साई पल्लवी से मानुषी छिल्लर तक, डॉक्टर बनने की राह छोड़ फिल्मी दुनिया में छाये ये सितारे
पहली जुलाई 2024 को पूरे देश में नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर हम आप आपको बॉलीवुड से जुड़े उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई तो की लेकिन बने नहीं। कुछ सेलिब्रिटीज ने तो प्रैक्टिस करने के बाद भी मेडिकल छोड़ फिल्मी दुनिया में आने का फैसला किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। वह किसी इंसान को जिंदगी देने के लिए जाने जाते हैं। आपने फिल्मों में कई बॉलीवुड अभिनेताओं को डॉक्टर बनकर आम लोगों को जिंदगी देते हुए देखा होगा, मगर क्या आपको पता है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स रियल लाइफ में भी डॉक्टर रह चुके हैं और कुछ ने मेडिकल की पढ़ाई भी की है।
सोमवार को नेशनल डॉक्टर्स डे है। इस खास मौके पर हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी डॉक्टर्स रह चुके हैं तो कुछ ने मेडिकल की पढ़ाई की है। मगर मेडिकल लाइन को छोड़ वे फिल्मी दुनिया में आ गये।
श्रीराम लागू (Shreeram Lagoo)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे श्रीराम लागू अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थे। वह एक प्रशिक्षित ईएनटी सर्जन थे। उन्होंने 1960 के दशक में भारत और तंजानिया में मेडिसिन और सर्जरी की प्रैक्टिस की थी। भले ही वह डॉक्टर बन गये, लेकिन उनका दिल हमेशा से अभिनय में लगा रहा। मेडिकल कॉलेज में ही वह नाटक करते थे और फिर डॉक्टर बन गये थे।यह भी पढ़ें- Doctor's Day 2024: 'पर्दे पर धरती के भगवान', डॉक्टर्स को सैल्यूट करती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में
अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar)
दे दना दन, सोच और भेजा फ्राई 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अदिति गोवित्रिकर भी रियल लाइफ में डॉक्टर हैं। उन्होंने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है। फिर उन्होंने साइकोलॉजी में मास्टर्स किया और फिर काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह फिजीशियन भी रह चुकी हैं। आज वह काउंसलिंग भी करती हैं।