National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में रहा तेलुगु सिनेमा का बोलबाला, जीते इतने पुरस्कार
69th National Film Awards 2023 पिछले कुछ समय में तेलुगु फिल्मों का दबदबा बॉलीवुड फिल्मों में साफ तौर पर देखने को मिला। एसएस राजा मौली की RRR से लेकर कई तेलुगु फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। अब इसके बाद हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भी तेलुगु फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। यहां देखें पूरी लिस्ट-
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। National Film Awards 2023: तेलुगु फिल्में पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है। पुष्पा: द राइज हो या फिर एस एस राजामौली की फिल्म RRR, तेलुगु फिल्मों ने पैन इंडिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी।
बॉक्स ऑफिस की तरह ही, इस बार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भी तेलुगु सिनेमा का बोलबाला देखने को मिला। जहां एक तरह राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने छह अवॉर्ड्स अपने नाम करवाए, तो वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने टोटल 2 अवॉर्ड्स जीते। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस बार टोटल कितने अवॉर्ड्स गए, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
RRR ने जीते टोटल इतने नेशनल अवॉर्ड्स
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब सम्मान पाया। अब 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस तेलुगु फिल्म को छह अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार की घोषणा की गई ।राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट फिल्म फॉर फुल एंटरटेनमेंट, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन सहित टोटल छह अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है।
पुष्पा: द राइज ने भी जीत लिए दो अवॉर्ड
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में सफलता का डंका बजाया था। इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया। इसके अलावा इस फिल्म में अपने म्यूजिक से चार चांद लगाने वाले कंपोजर देवी श्री प्रसाद को 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर' कैटेगरी में चुना गया। इस फिल्म के नाम दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड रहे।
Heartiest Congratulations to All The Award Winners of 69 th National Film Awards 2021 !!!! 👏👏👏
Also Proud Moment for Telugu Cinema 👏👏👏
Heartiest Congratulations to especially my dearest Bunny @AlluArjun for the coveted National Best Actor Award !!!!!
Absolutely Proud of…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 24, 2023