National Space Day 2024: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' से लेकर 'रॉकेट्री' तक, स्पेस पर बनी हैं ये फिल्में
आज 23 अगस्त 2024 को देशभर में पहला नेशनल स्पेस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बीते साल चंद्रयान-3 कामयाब होने के बाद इसे घोषित किया गया था। ऐसे में बॉलीवुड में भी कई फिल्में हैं जो स्पेस पर बनी हैं। इस लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार की मिशन मंगल से लेकर एक्टर वरुण तेज की रॉकेट्री तक शामिल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज 23 अगस्त को पहला नेशनल स्पेस डे (National Space Day 2024) सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि 23 अगस्त, 2023 को इसरो का चंद्रयान-3 का विक्रम रोवर चांद के साउथ पोल पर लैंड करने के बाद इसे नेशनल स्पेस डे घोषित किया गया था। इस खास मौके पर अब हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें अंतरिक्ष के बारे में दिखाया गया है।
इस बात से तो लगभग हर कोई वाकिफ है कि हिंदी सिनेमा में हर खास फेस्टिवल, किस्से और कहानियों पर फिल्में बनी हुई हैं। ऐसी ही स्पेस पर भी 'कोई मिल गया' से लेकर 'मिशन मंगल' तक मूवी बनी हुई हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: हिट फिल्मों के बाद भी 9 महीने तक सलीम-जावेद को नहीं मिला था कोई काम
कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)
साल 2003 में रिलीज हुई राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कोई... मिल गया' में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा लीड रोल में नजर आए थे। यह मूवी रोहित नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पिता के वैज्ञानिक उपकरणों की खोज करता है और एक एलियन प्लेनेट से जुड़ जाता है। इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है।
Photo Credit: IMDB