National Youth Day: रंग दे बसंती से लेकर 12वीं फेल तक, एंटरटेनमेंट के साथ एजुकेट भी करती हैं ये फिल्में
National Youth Day 2024 स्वामी विवेकानंद जयंती के खास मौके पर पूरे देशभर में 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे मनाया जा रहा है। इंडियन फिल्म सिनेमा में भी कई ऐसी शानदार फिल्में बनी हैं जो फैंस का भरपूर मनोरंजन तो करती ही हैं लेकिन इसी के साथ वह थिएटर में फिल्म देखने आई ऑडियंस को पूरी तरह एजुकेट भी करती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Youth Day 2024: फिल्में और सीरीज आम आदमी की जिंदगी का एक आम हिस्सा बन चुकी हैं। पॉलिटिक्स हो या फिर कॉमेडी या फिर हिंदी फिल्मों के जरिये थिएटर में जा रहे दर्शकों को एजुकेट करना, हर तरह की मूवी इंडियन सिनेमा में बनती आई हैं।
फिल्मों ने बच्चों से लेकर यूथ और बुजुर्गों हर किसी पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। 12 जनवरी को हर साल यूथ डे मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था, जिनके विचारों का यूथ पर एक गहरा प्रभाव रहा है। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है।
जिस तरह से स्वामी विवेकानंद के विचारों ने हमेशा युवाओं को सही राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, ठीक उसी तरह से बॉलीवुड में भी कई फिल्में हैं, जिन्होंने अपनी कहानी से सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं किया है, बल्कि उन्हें एजुकेट करते हुए उनको एक सही दिशा की तरफ बढ़ाया।
स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के खास मौके पर चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित भी किया।
रंग दे बसंती
आमिर खान और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक हैं। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म से लोगों को एंटरटेन किया ही, लेकिन इसके साथ ही वह इस फिल्म के साथ लोगों को शिक्षित भी कर गए।यह भी पढ़ें: Aamir Khan की इस सुपरहिट मूवी को अभिषेक बच्चन ने कहा था NO, सालों बाद बताया क्यों ठुकराई फिल्म
रंग दे बसंती पांच ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो एकदम अलग स्वभाव के हैं, लेकिन करप्शन की सच्चाई खोलने के लिए वह भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों का रास्ता अपनाते हैं। आमिर खान स्टारर इस फिल्म में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि यूथ इस फिल्म से बोर ना हो, लेकिन दर्शकों तक एक सॉलिड मैसेज जरूर पहुंचे।