Naushad Ali Death Anniversary: नौशाद के सदाबहार नगमे, जिन्होंने बदल दिया हिंदी सिनेमा का नजरिया
Naushad Ali Death Anniversary नौशाद अली हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज संगीतकारों में गिने जाते हैं। पाकीजा से लेकर मुगल-ए-आजम तक उन्होंने कही कल्ट फिल्मों का संगीत तैयार किया। उनके कंपोज किए हुए गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 04 May 2023 10:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Naushad Ali Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार नौशाद के नगमे आज भी सुनने वाले के दिल को छू जाते है। उन्होंने ही हिंदी सिनेमा को शास्त्रीय संगीत से रूबरू करवाया था, जिसके बाद भारतीय फिल्म संगीत उद्योग की काया पलट गई।
संगीतकार नौशाद अली ने हिंदी सिनेमा जगत को कई यादगार गाने दिए, जो आज भी सुनने वालों के दिल और दिमाग में बस जाते हैं। उन्होंने मुगल-ए-आजम, बैजू बावरा, शाहजहां, अंदाज, गंगा जमुना और मदर इंडिया जैसी कई सफल फिल्मों का संगीत तैयार किया। आइए जानते हैं नौशाद अली के कुछ ऐसे ही सदाबहार गानों के बारे में, जिन्हें सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है...
सुहानी रात ढल चुकी (दुलारी, 1949)
इस गाने ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नौशाद और मोहम्मद रफी की शानदार जोड़ी से मिलवाया। दुलारी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और फिल्म की सफलता में इसके गानों ने बड़ा योगदान दिया।प्यार किया तो डरना क्या (मुगल-ए-आजम, 1958)
गाने प्यार किया तो डरना क्या को तैयार करने का किस्सा बेहद दिलचस्प है। नौशाद ने मुगल-ए-आजम के इस गाने के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर को चुना। गाने को नौशाद ने लता मंगेशकर से एक बाथरूम गवाया था।नौशाद गाने में गूंज लाना चाहते थे, लेकिन उस वक्त तकनीकी इतनी आगे नहीं बड़ी थी कि साउंड इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सके तो, उन्होंने लगा मंगेशकर को एक बाथरूम में खड़ा कर दिया और वहीं गाने को रिकॉर्ड किया। नौशाद का आइडिया काम आया और गाना सुपरहिट हो गया। इस गाने का जादू आजतक बरकरार है।