कभी 'वेटर' तो कभी 'खबरी', फेमस होने से पहले Nawazuddin Siddiqui इन फिल्मों में निभा चुके हैं छोटे-छोटे रोल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स में से एक हैं। एक्टर 19 मई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। नवाज ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। गैंग्स ऑफ वासेपुर में दिखाई देने से पहले उन्होंने आमिर खान संजय दत्त जैसे कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ उनकी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'बदलापुर' समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज दर्शक उनकी एक्टिंग के दीवाने है और अभिनेता की मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। हालांकि, नवाजुद्दीन के लिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र होने के बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में होनी शुरुआत छोटे-छोटे रोल करके की थी। हालांकि, इन छोटे-मोटे रोल्स को निभाने के लिए भी अभिनेता अपनी जी-जान लगा दिया करते थे। 19 मई को एक्टर अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं सुपरस्टार बनने से पहले उनके निभाए हुए वो 'मिस एंड ब्लिंक' रोल, जो शायद बहुत से लोगों को तो याद भी नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन के खिलाफ केस की फाइल बंद, कोर्ट ने खारिज की आलिया की अर्जी
सरफरोश
साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान और सोनाली बेंद्रे स्टारर इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। इसमें अभिनेता ने एक टेररिस्ट का किरदार निभाया था, जिससे पुलिस लॉकअप में पूछताछ करती हैं। इसमें उनका लगभग 50 सेकंड का रोल था।
शूल
सरफरोश के साथ ही उसी साल एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम शूल था। ईश्वर निवास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में नवाजुद्दीन ने एक वेटर की भूमिका निभाई थी।