Neelam Kothari: 'अब फर्क नहीं पड़ता,' बॉलीवुड में कमबैक को लेकर नीलम कोठारी ने कही दो टूक बात
90 के दशक की दिग्गज अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का नाम जरूर लिया जाएगा। नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स से वापसी करने वालीं नीलम ने इंडस्ट्री में कमबैक को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही खुदगर्ज एक्ट्रेस ने बताया है कि ये अब उनके लिए कितना मायने रखता है या नहीं।
मुंबई डेस्क, प्रियंका सिंह। कहा जाता है कमबैक या वापसी करना सबसे कठिन होता है। खासकर कलाकारों के लिए, जो पहले एक तय तरीके से काम कर चुके होते हैं और फिर जब वे वापसी करते हैं, तो एक नए माहौल और सेटअप में उन्हें काम करने की आदत डालनी पड़ती है। ‘अग्निपथ’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री नीलम कोठारी (Neelam Kothari) करियर की दूसरी पारी भी शुरू कर चुकी हैं, लेकिन पहले की तरह अभिनय को लेकर वह चर्चा में नहीं रहना चाहतीं। इस बार वह रियलिटी शो करके ही खुश हैं।
कमबैक पर बोलीं नीलम कोठारी
नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के तीन सीजन कर चुकीं नीलम कहती हैं, ‘कमबैक कठिन जरूर होता है, लेकिन मेरे लिए इस बार लोगों के सामने आना अलग रहा है। इस बार स्टारडम वाला दबाव नहीं था। मैं इसका श्रेय करण जौहर को देती हूं। बीसवीं शताब्दी के आठवें और नौवें दशक की अभिनेत्री होने के बावजूद आज भी प्रासंगिक रह पाना बहुत बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं Neelam Kothari के पहले पति ऋषि सेठिया? बेटी को Google से पता लगा था सौतेले पिता का नाम
इस बार हर उम्र के प्रशंसक बने हैं। जिन्होंने मेरी फिल्में देखी हैं, अब उनके बच्चों ने मेरा शो देखा है। मेरे लिए कई दरवाजे भी खुले हैं। मेरे ज्वैलरी बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे बेहतर क्या कमबैक हो सकता है। यह मेरी दूसरी पारी है, जिसे मैं अपने मन मुताबिक खेलूंगी। आज मैं केवल रियलिटी शो करके खुश हूं। मुझे अपना बिजनेस करना है और बेटी का ध्यान रखना है। इस वक्त मैं यही करके काफी खुश हूं।’
नीलम ने खोला था बड़ा राज
हाल ही में गोविंद स्टारर फिल्म खुदगर्ज से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं नीलम कोठारी ने ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के मंच पर एक ऐसा खुलासा किया था। जिसको जानकार हर किसी को हैरानी हुई थी। दरअसल अभिनेत्री ने बताया था कि उनकी बेटी को उनके पहले पति के बारे में गूगल से जानकारी मिली थी। जिसके बाद नीलम ने अपनी बेटी को सबकुछ सच बताया।
बता दें कि साल 2000 में उन्होंने बिजनेसमैन ऋषि शेठिया संग शादी रचाई थी, जो लंबी नहीं चली और इनका तलाक हो गया। हालांकि 2011 में उन्होंने विवाह मूवी फेम अभिनेता समीर सोनी (Samir Soni) संग अपने जीवन की नई शुरुआत की। समीर से शादी के बाद नीलम ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अहाना सोनी है।ये भी पढ़ें- गोविंदा आए और हिंदी में बात करने लगे...Neelam Kothari ने बताया कैसी थी एक्टर संग उनकी पहली मुलाकात