Neena Gupta ने सतीश कौशिक को किया याद, कहा- प्रेगनेंसी के दौरान मेरी की थी मदद, डिनर डेट पर नहीं जाने का मलाल
Neena Gupta On Satish Kaushik नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक को याद कर श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके जन्म जयंती पर उन्होंने नई इयरिंग पहन रखी है। सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हो गया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 13 Apr 2023 07:29 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Neena Gupta On Satish Kaushik: सतीश कौशिक की आज जन्म जयंती है। इस अवसर पर उनकी खास दोस्त नीना गुप्ता ने याद कर श्रद्धांजलि दी है। उनके अलावा अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी सतीश कौशिक को याद किया है। अनुपम खेर ने अपने खास दोस्त को याद करते हुए एक संगीतमय शाम का आयोजन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने नीना गुप्ता भी पहुंची है। उन्होंने भी सतीश कौशिक को याद किया।
नीना गुप्ता बिना शादी किए प्रेग्नेंट हो गई थी
गौरतलब है कि नीना गुप्ता बिना शादी किए प्रेग्नेंट हो गई थी। इसे लेकर उन्हें लेकर काफी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था। तब सतीश कौशिक उनसे शादी करने के लिए आगे आए थे। नीना गुप्ता ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैं गर्भवती थी और यह एक विवादित प्रेगनेंसी थी। मैं इसे लेकर बहुत तनाव में थी कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं मेरे गर्भ धारण के दौरान ओमपुरी और सतीश कौशिक से ही मिलती थी। सतीश हमेशा मुझसे कहा करते थे- नैंसी तू चिंता मत कर अगर तेरा बच्चा काले रंग का हुआ, तो मैं बोल दूंगा मेरा है। मैं सोचती थी कोई ऐसा करने की सोच कैसे सकता है।'
नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के साथ कागज 2 में काम किया था
नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के साथ कागज 2 में काम किया था। इस बात को याद कर उन्होंने कहा, 'मैंने सतीश कौशिक के साथ कागज 2 में काम किया था। हम जब भी मिलते, हम यही बात करते थे कि चलो डिनर पर चलते हैं। मैं उसे कहती थी, जो करना है आज कर लो, कोई भरोसा नहीं। अब मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं उनके साथ डिनर पर नहीं जा पाई।'सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था
नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'कौशिक मैं आपको मिस करती हूं। मैंने आपके जन्मदिन पर नई ईयररिंग पहनी है जो कि खास आपके लिए है।' गौरतलब है कि सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई थी। कई लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी थी।