Sunny Leone के बाद नेहा कक्कड़ का यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में नाम! आए 500 में से 500 नंबर
Neha Kakkar Name in Merit List सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में मिला है और उन्होंने तीन सब्जेक्ट में टॉप किया है।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 09:53 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के बाद अब सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी बंगाल की एक यूनिवर्सिटी की एडमिशन मेरिट लिस्ट में आ गया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के माणिकचक कॉलेज ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की मेरिट लिस्ट जारी की है, जिसमें नेहा कक्कड़ का नाम शामिल है। कॉलेज ने हाल ही में बीए फर्स्ट ईयर के लिए लिस्ट जारी की थी।
खास बात ये है कि नेहा कक्कड़ का नाम सिर्फ एक जगह ही नहीं, बल्कि तीन कोर्स की मेरिट लिस्ट में है। नेहा का नाम बीए पास कोर्स, इंग्लिश ऑनर्स और एजुकेशनल ऑनर्स कोर्स की मेरिट लिस्ट में मिला है। हालांकि, अब कॉलेज के प्रिंसिपल अनिरुद्ध चक्रवर्ती का कहना है कि यह पश्चिम बंगाल सरकार ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम को बदनाम करने की साजिश है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रिंसिपल ने कहा, 'कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन मेरिट सूची तैयार करने के लिए कोलकाता की एक एजेंसी को हायर किया था। गुरुवार की सुबह, तीनों लिस्ट के बाद हमने योग्यता सूचियों में सबसे ऊपर नेहा कक्कड़ का नाम पाया, जिन्होंने पांच सौ में से पांच सौ अंक हासिल किए हैं। बाद में प्रशासन ने इस लिस्ट के बारे में पता चलाया और पता चला कि यह फेक है और पश्चिम बंगाल सरकार के ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम को बदनाम करने की साजिश थी। कॉलेज प्रशासनने स्थानीय पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।
View this post on Instagram
#DiamondDaChalla 💖 @parmishverma @riyaz.14 ♥️♥️ #ReelItFeelIt #ReelKaroFeelKaro
View this post on Instagram
Laido Challaaaaa Plzzzz 😍🥰🙈 #DiamondDaChalla @vickysandhumusic @iamrajatnagpal @shadabrayeen 🙌🏼
इससे पहले एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम भी कोलकाता कॉलेज में मेरिट लिस्ट में दिखा था। इस पर सनी लियोनी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। जब सनी लियोनी को जब मेरिट लिस्ट के बारे में पता चला तो वह भी इसपर अपनी हंसी नहीं रोक पाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कॉलेज में अगले सेमिस्टर में आप सभी को मिलती हूं!!! आशा है कि आप मेरी कक्षा में होंगे।'