बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी-नेहा शर्मा, सामने आया खूबसूरत वीडियो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की डायरेक्टर कुशाण नंदी की निर्देशित मूवी जोगीरा सारा रा रा कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले यह दोनों कलाकार दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 23 May 2023 11:23 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब देश के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हाल ही में इस पवित्र स्थान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा को देखा गया। दोनों ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था ठेका।
नवाजुद्दीन और नेहा ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
नवाजुद्दीन और नेहा की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' 26 मई को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया गया है। सिनेमाघरों में फिल्म के लगने से पहले से पहले नवाजुद्दीन और नेहा ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए। इस दार्शनिक जगह से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
फैंस को दोनों एक्टर्स का बंगला साहिब गुरुद्वारे में आना काफी पसंद आया। उन्होंने नेहा और नवाजुद्दीन को फिल्म के हिट होने की बधाई दी। साथ ही दोनों की सलामती की दुआ भी की।
View this post on Instagram
नेहा शर्मा ने किया 'जोगीरा सारा रा रा' का प्रमोशन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने न सिर्फ बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए, बल्कि वह दिल्ली की जनता से रुबरू भी हुए। उन्होंने यहां जमकर फिल्म का प्रमोशन किया। एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिल्ली की लड़कियों के साथ डांस करते देखा जा सकता है। इसी के साथ दिल्ली से रवाना होने से पहले उन्होंने यहां की यूथ पॉपुलेशन के साथ एक सेल्फी भी क्लिक कराई।
फैंस ने कही ये बात
इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''मूवी रिलीज टाइण:- मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा।''नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा को गुरुद्वारे में दर्शन करता देख फैंस ने काफी तारीफ की है। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इन एक्टर्स को ट्रोल किया है। कई यूजर्स ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि फिल्म प्रमोशन के दौरान ही यह सितारे मंदिर क्यों आते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ''ये लोग सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिए ही मंदिर मस्जिद जाते हैं और उसके बाद इन्हें कोई मतलब नहीं बात सच्ची है।''