Adipurush समेत हिंदी फिल्मों पर लगा बैन नेपाल कोर्ट ने हटाया, काठमांडू के मेयर ने कहा- आर्डर को नहीं मानेंगे
Nepal court Lifts Ban On Adipurush फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। इसके चलते फिल्म के निर्देशक ओम राउत और संवाद लेखन मनोज मुंतशिर शुक्ला को काफी ट्रोल भी किया गया है। अब नेपाल की कोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष और हिंदी फिल्मों पर लगे बैन को हटा दिया है। इस बीच काठमांडू के मेयर ने कोर्ट का ऑर्डर मानने से इनकार कर दिया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 22 Jun 2023 08:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Nepal court Lifts Ban On Adipurush: नेपाल की कोर्ट ने हिंदी फिल्मों और आदिपुरुष पर लगे बैन को हटा दिया है। जिसे काठमांडू के मेयर ने लगाया था। दरअसल फिल्म के एक डायलॉग में सीता की भूमिका को भारत की बेटी बताया गया था। इस डायलॉग के चलते फिल्म पर बैन लगाया गया था।
नेपाल की कोर्ट ने क्या हिंदी फिल्मों और आदिपुरुष पर लगे बैन को हटा दिया है?
अब गुरुवार को नेपाल की कोर्ट ने हिंदी फिल्मों और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर लगे बैन को हटा दिया है। नेपाल की कोर्ट ने अधिकारियों से कहा है कि सेंसर बोर्ड द्वारा पास की गई किसी भी फिल्म पर बैन न लगाया जाए। गौरतलब है कि आदिपुरुष के एक डायलॉग को लेकर विवाद हो गया था। इसमें सीता को भारत की बेटी कहा गया है।
काठमांडू के मेयर ने कोर्ट के ऑर्डर पर क्या कहा है?
इसके बाद काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने आदिपुरुष के अलावा सभी भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने की घोषणा की थी। अब बालेंद्र शाह ने कोर्ट के ऑर्डर के बाद गुरुवार को कहा है कि वह किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हैं लेकिन वे नेपाल स्वतंत्रता पर आंच आने नहीं देंगे। इसके पहले पाटन हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जज वीर बहादुर चांद ने एक छोटा आर्डर पास किया। उन्होंने अपने बॉर्डर में कहा कि नेपाल की सेंसर बोर्ड द्वारा पास फिल्मों को नेपाल में स्क्रीन किया जाए।नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने कोर्ट के बैन पर क्या कहा है?
वहीं, नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष भास्कर धुन्गना ने पत्रकारों को बताया कि याचिकाकर्ता फिलहाल कोर्ट से लिखित आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब सेंसर बोर्ड द्वारा पास की गई सभी फिल्मों को दिखाएंगे।