रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ये गाना देखिए, अब तक इतने लाख लोग देख चुके हैं
फिल्म देखने की बेसब्री लोगों में बढ़ती जा रही है और इस बीच फिल्म की मेकिंग के जारी किये गए कुछ सीन्स चौंका देने वाले हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 01:42 PM (IST)
मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की रिलीज़ डेट जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है दर्शकों के लिए रोज़ कुछ न कुछ नया सामने आते जा रहा है। फिल्म में रोबोट का करिदार निभाने के लिए रजनीकांत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। इसका एक वीडियो जारी किया गया है।
इसके साथ ही फिल्म गाना भी रिलीज़ हुआ है। एक आ रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है जबकि सिड श्रीराम और साशा तिरुपति ने इस गाने को गाया है जिसमें रजनीकांत और एमी जैक्सन बड़े गैजेट्स के साथ दिलचस्प अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं l गाना यहां देखिए -
फिल्म देखने की बेसब्री लोगों में बढ़ती जा रही है और इस बीच फिल्म की मेकिंग के जारी किये गए कुछ सीन्स चौंका देने वाले हैं। शंकर के निर्देशन में बनी रोबोट/इंथिरन का ये सीक्वल अपने आप में कई तरफ़ के सरप्राइज़ इलिमेंट लिए हुए है। फिल्म के पिछले मेकिंग वीडियो में सबसे बड़ी बात रजनीकांत और अक्षय कुमार के रूप में बदलने की रही है । इस बार के वीडियो में रजनीकांत के डॉक्टर वसीगरण और रोबोट बनने की प्रक्रिया को दिखाया गया है। पहले इस वीडियो को देखिये-
रजनीकांत को डिजिटल मेकअप देने के साथ उसका पहले क्ले ढांचा भी तैयार किया गया है। मेकअप रूम में पहले 2.0 की टीम हरे रंग का गाढ़ा मिश्रण रजनीकांत के सिर पर उड़ेल रही है। कई तरह का मिश्रण सिर और चेहरे पर डालने के बाद उसे सुखाया जाता है और फिर उसका जो सांचा (ढांचा) निकलता है उसके आधार पर एक्पर्ट की टीम उससे रोबोट का चेहरा बनाती है। आपको जानकार हैरत होगी कि इस फिल्म को बनाने के लिए क्या क्या किया गया है -
फिल्म को शूट कर उसे बाद में 3D में कन्वर्ट करने की बजाय 80 प्रतिशत फिल्म 3D कैमरे से ही शूट की गई।20 वीएफएक्स और पांच एनिमेशन स्टूडियोज़ ने साथ काम किया। करीब 3400 वीएफएक्स शॉट्स को 1000 वीएफएक्स आर्टिस्टों ने जोड़ा।
चार बहुत बड़े सेट्स बनाये गए थे। जिसके लिए 100 वेल्डर्स, 250 बढ़ई, 50 पेंटर्स, 25 मॉड्यूलर, 10 कॉन्सेप्ट डिज़ाइनर, 15 3D डिजाइनर्स और 15 आर्ट डायरेक्टर्स लगे।पर्ल हार्बर और ट्रांसफॉर्मर जैसी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर केनी बेटस, ग्लैडिएटर के निक पॉवेल और मैड मैक्स के स्टीव ग्रिफिन को हायर किया गया था।
फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत अब 550 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है।
फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा और उसके बाद दस भाषाओं में भी ये फिल्म डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी। भारी-भरकम स्पेशल इफ़ेक्ट्स के कारण काफ़ी लेट हो चुकी है। इस फिल्म के वीएफएक्स का काम एक अमेरिकी डिजिटल कंपनी को सौंपा गया था। कंपनी इससे पहले अपना काम पूरा कर पाती, उसकी माली हालत ख़राब हो गई और कंपनी ने ख़ुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इस कारण 2.0 के निर्माता को 3डी और बाकी इफेक्ट्स का काम फिर से करवाना पड़ा।यह भी पढ़ें: Box Office : दो साल की बच्ची ने सनी देओल को दिखाया ढ़ाई किलो का दम, पीहू को इतनी ओपनिंग