बॉलीवुड की सबसे 'दुखियारी मां' थीं देश की पहली 'सुपरमैन', इन फिल्मों में बनीं लीड हीरोइन, एक तो गई Cannes
आपने सुपरमैन बैटमैन और स्पाइडरमैन समेत कई सुपरहीरो बेस्ड मूवीज देखी होंगी जिसमें हीरो अपनी सुपर पावर का कमाल दिखाते हैं। मगर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में पहली ऐसी हीरोइन थीं जो बड़े पर्दे पर सुपरमैन बनी थीं। यह अभिनेत्री फिल्मों में मां के किरदारों के लिए मशहूर रहीं। उन्होंने Amitabh Bachchan से Dharmendra तक कई कलाकारों संग काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mothers Day 2024: फिल्मी पर्दे पर अगर किसी अभिनेत्री को मां के रोल के लिए याद किया जाएगा तो सबसे पहला नाम निरूपा रॉय (Nirupa Roy) का जरूर आएगा। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं निरूपा रॉय को बड़े पर्दे पर दुखियारी मां का किरदार निभाने के लिए खूब शोहरत मिली।
बॉलीवुड में ऐसे बनीं दुखियारी मां
कभी सिनेमा की ग्लैमरस हीरोइन कही जाने वाली निरूपा रॉय ने फिल्मों में मां का किरदार इतनी उम्दा तरीके से निभाया कि वह इसी छवि के लिए मशहूर हो गईं। उन्होंने पहली बार फिल्म 'मुनीमजी' (1955) में 7 साल बड़े देव आनंद (Dev Anand) की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद वह अमिताभ बच्चन स्टारर 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी' और 'मर्द' जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाकर 'सिनेमा की मां' बन गईं।
कभी सिनेमा पर चलता था निरूपा रॉय का जलवा
मगर क्या आपको पता है कि बड़े पर्दे पर रोती मां का किरदार निभाने वाली निरूपा रॉय कभी सिनेमा की टॉप हीरोइन में गिनी जाती थीं। गुजराती फिल्म 'रनकदेवी' से करियर की शुरुआत करने वाली निरूपा ने हिंदी में 'अमर राज' से सफर शुरू किया था। उन्हें पॉपुलैरिटी 'गुणसुंदरी' मूवी से मिली। वह 'दो बीघा जमीन', 'तांगेवाली', 'हर हर महादेव' और 'गरम कोट' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- इन बॉलीवुड सितारों की पहली तनख्वाह जान उड़ जाएंगे होश, Salman Khan को मिली थी सिर्फ इतनी Fees