नोएडा की Nitanshi Goel को कैसे मिली आमिर खान की Laapataa Ladies, 16 साल की उम्र में कई हीरोइंस को देती हैं मात
आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) का निर्देशन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने किया है। फिल्म में 16 साल की नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) फूल का किरदार निभाती दिखाई देंगी। नितांशी की उम्र भले ही कम है लेकिन वह पॉपुलैरिटी के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को फेल करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भूमि पेडनेकर से भी ज्यादा है।
नितांशी गोयल को कैसे मिली लापता लेडीज?
एएनआई के साथ बातचीत में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने बताया कि उन्हें आमिर खान की 'लापता लेडीज' कैसे मिली। नितांशी ने कहा-मेरे पास ऑडिशन के लिए तीन सीन आए थे। उस वक्त मुझे यह भी नहीं पता था कि यह आमिर सर की फिल्म है और किरण मैम डायरेक्ट कर रही हैं। मैंने सिर्फ तीन पन्ने पढ़े थे और उन तीन सींस ने ही मुझे इतना मूव कर दिया था कि मुझे बस किसी भी कीमत पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना था। मुझे जैसे ही स्क्रिप्ट मिली, मैंने सोच लिया था कि मुझे इसके लिए जैसे भी तैयारी करनी ही करनी है।
लापता लेडीज के लिए देखीं फिल्में और सीरियल्स
नितांशी ने बताया कि 'लापता लेडीज' को हासिल करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और कई फिल्में और सीरियल्स देखने के साथ-साथ भोजपुरी महिलाओं को भी ऑब्जर्व किया। बकौल नितांशी-इसके लिए मैंने सुई धागा (अनुष्का शर्मा-वरुण धवन मूवी), बालिका वधू (सीरियल) और बहुत सारी भोजपुरी महिलाओं के वीडियोज देखे, ताकि जान सकूं कि वहां की औरतें कैसी होती हैं, क्योंकि यह 2001 की कहानी है और मैं 2007 में पैदा हुई हूं। मैंने वो एरा नहीं देखा, इसलिए मैं ऑडिशन में उस फेज को जीना चाहती थी। ताकि लगे कि मैं उन महिलाओं की कहानी बता रही हूं।
परिवार हो गया था इमोशनल
View this post on Instagram
आमिर खान को लेकर क्या बोलीं नितांशी
उन्होंने कहा कि उन्होंने आमिर खान की कई फिल्में देखी हैं। दंगल देखने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि वह कभी न कभी आमिर खान के साथ काम करेंगी और आखिरकार उनका सपना सच हो गया। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनकी दुनिया ही पलटने वाली है। आमिर खान संग मुलाकात पर एक्ट्रेस ने कहा-वह बहुत विनम्र हैं। आप उनके साथ पांच मिनट बैठेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह आपको कितना कुछ सिखाते हैं। वह बहुत अच्छे हैं और सभी का बहुत ध्यान रखते हैं। मेरी बहुत अच्छी जर्नी रही है।