Ramayana के सेट से फोटोज लीक होने पर मेकर्स ने बनाए कड़े नियम, स्टारकास्ट की बढ़ सकती है टेंशन
Ranbir Kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार हैं। वह नितेश तिवारी की फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही रामायण के सेट से स्टारकास्ट की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है। अब मेकर्स ने भी सेट पर कड़े नियम बना दिए हैं।
जागरण न्यूज नेटवर्क। रणबीर कपूर की एनिमल के बाद अब अगर उनकी अगली फिल्म 'रामायण' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता का किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा अरुण गोविल से लेकर लारा दत्ता तक 'रामायण' में कई एक्टर नजर आने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और सेट से एक के बाद एक स्टार की फोटो लीक हो रही है। रामायण के सेट से एक्टर्स के गेटअप में उनकी लगातार तस्वीरें लीक होने से मेकर्स भी परेशान हो चुके हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए अब नितेश तिवारी और मेकर्स ने सेट पर बहुत ही कड़े नियम बना दिए हैं।
'रामायण' के शूटिंग शेड्यूल में होंगे बदलाव
बीते दिनों नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण के सेट से अरुण गोविल और लारा दत्ता की उनके पात्रों के लुक में फोटो इंटरनेट मीडिया पर लीक हुई थी। हाल ही में फिल्म में राम बनें रणबीर कपूर और सीता बनीं सई पल्लवी की फोटो भी लीक हुई। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में चल रही है।यहां भी पढ़ें: Ramayana: कैकेयी ही नहीं, शूर्पणखा और मंदोदरी का रोल भी प्ले कर रहीं लारा दत्ता? सेट से लीक हुई थी फोटो
फोटो लीक होने के बाद अब खबर है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए निर्माताओं ने शेड्यूल में बदलाव किए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामायण सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। समय से पहले इसके चरित्रों के लुक सामने आने से इसकी नवीनता प्रभावित हो सकती है।
इसके मद्देनजर फिल्म निर्माता ने इनडोर शूट को प्राथमिकता देने के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। इससे फोटो के लीक होने की संभावना कम हो जाएगी।